अवधताज़ा खबरराज्य

शरारती तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर रखा पत्थर, सतर्कता से टला हादसा

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). दिल्ली-हावड़ा रेल खंड पर ट्रेन को पलटाने की साजिश रची गई। यह मामला मनौरी रेलवे स्टेशन के नजदीक का है। घटना एक दिन पहले, 14 जनवरी की है। दूसरे पहर 14.30 बजे रेलवे ट्रैक पर पत्थर रखे जाने की जानकारी होने पर हड़कंप मच गया। उस समय मूरी एक्सप्रेस के आने का समय हो रहा था। फिलहाल, सतर्कता की वजह से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मामले में भारतीय रेलवे एक्ट 1989 की धारा 150 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में अज्ञात को आरोपी बनाया गया है।

जानकारी के मुताबिक मनौरी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर पत्थर रखकर यातायात प्रभावित करने की कोशिश की गई। सीमेंट से बना यह का टुकड़ा 1.7 मीटर लंबा था। 14 जनवरी को 14.30 बजे इधऱ से मूरी एक्सप्रेस गुजर रही थी। लोको पायलट ने ट्रैक पर भारी पत्थर देख ट्रेन में ब्रेक लगाई। ट्रेन के रुकते-रुकते इंजन पत्थऱ के टुकड़े से टकरा गया। छबीलेपुर गांव के पास पत्थर रखे जाने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। सूचना पर स्थानीय उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले में एनसीआर के वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर अनुज सिंह ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।

गाजे-बाजे संग पहुंचाया अयोध्या से आया पूजित अक्षत, निकाला जुलूस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button