ताज़ा खबर

गाजे-बाजे संग पहुंचाया अयोध्या से आया पूजित अक्षत, निकाला जुलूस

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सोमवार को बारा खास गांव (बारा तहसील मुख्यालय) में घर-घर पूजित अक्षत का वितरण किया गया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक के खंड संचालक (जसरा) राजेश त्रिपाठी की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने घर-घर पूजित अक्षत पहुंचाया और अयोध्या में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण पत्र दिया।

इस दौरान डीजे की रामधुन पर बच्चों व महिलाओं ने नृत्य करते हुए जुलूस भी निकाला। अक्षत वितरण के साथ ही बारा खास की प्रत्येक गलियों में 22 जनवरी को दीपदान एवं ग्राम के मंदिरों में भजन-कीर्तन व घऱ-घर दीप जलाने का आह्वान किया गया।

इस अवसर पर जिला संपर्क प्रमुख मुकेश (आरएसएस), खंड कार्यवाह शिवभान, संदीप, सुमंत भार्गव, विवेक भरद्वाज, बहादुर शर्मा, रजनीकांत त्रिपाठी, योगेश शुक्ल, प्रमोद, अर्जुन, रामजी, राजकुमार केसरवानी, निक्की जायसवाल, पप्पू केसरवानी मौजूद रहे। सुरक्षा के लिहाज से थाना प्रभारी विनोद कुमार मयफोर्स उपस्थित रहे।

194 पाइप के साथ यूपी, बिहार और हिमाचल निवासी 21 चोर गिरफ्तार
गरीबों को कंबल बांट मनाया बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन
प्रयागराज की पांच तहसीलों के 13 ग्रामों में होगी चकबंदी, शासन ने दी स्वीकृति

रामोत्सवः मंदिरों में हुआ सुंदरकांड का पाठ

प्रयागराज. अयोध्या में 22 जनवरी को हो रही प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आध्यात्मिक स्थलों व मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलन, दीपदान के साथ-साथ रामकथा, प्रवचन, रामायण पाठ, सुंदरकांड आदि का भी आयोजन किया जा रहा है। रामोत्सव का शुभारंभ 14 जनवरी से किया गया, जो अनवरत 22 जनवरी तक चलेगा।

इसी क्रम में महर्षि भरद्वाज मुनि आश्रम (प्रतिमा स्थल) बालसन, श्रीराम जानकी मंदिर, पथरचट्टी रामलीला कमेटी रामबाग, श्रृंगी ऋषि आश्रम श्रृंग्वेरपुरधाम, हनुमान रामजानकी मंदिर कुंवर पट्टी मेजा, प्राचीन हनुमान मंदिर गोबरा तरहार लालापुर बारा,  हनुमान मंदिर सकरा हेटापट्टी फूलपुर, सीताराम शरण स्थली सिद्धेश्वर आश्रम पिपरांव करछना, हनुमान मंदिर लालतारा कोरांव, संकट मोचन मंदिर जगतपुर, सैदाबाद, हंडिया तहसील में भजन-कीर्तन और सुंदरकांड का पाठ किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button