ताज़ा खबर

नैनी के रेस्टोरेंट में चल रहा था हुक्काबार, संचालक सहित सात गिरफ्तार

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). नैनी कोतवाली पुलिस ने सोमवार एक रेस्टोरेंट छापा मारकर सात लोगों को गिरफ्तार किया है। अलादीन रेस्टोरेंट, नैनी में अवैध तरीके से हुक्काबार का संचालन किया जा रहा है। मौके पर सात लोग मौजूद थे। पुलिस टीम ने हेस्टोरेंट संचालक समेत कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है। नैनी के थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अलादीन रेस्टोरेंट में छापा मारा गया। इस दौरान हुक्का पीने वालों की भीड़ लगी हुई थी।

यह भी पढ़ेंः ओला ड्राइवर से लूट करने वाले गिरोह का आखिरी लुटेरा गिरफ्तार

पुलिस टीम ने मौके से रेस्टोरेंट संचालक नावेद पुत्र कलीमउद्दीन (निवासी अरैल मोड़, नैनी), इमरान पुत्र निजामुद्दीन (पूरे फतेह मोहम्मद, नैनी), विनय कुमार यादव पुत्र उदयपाल (एलडीए कालोनी, नैनी), कपिल निषाद पुत्र लल्लू निषाद (अंबेडकर नगर, नैनी), अनुज मिश्र पुत्र अजय (कुंवरपट्टी, मेजा), अंकित मिश्र पुत्र अजयी मिश्र (कुंवर पट्टी, मेजा) और आमिर खां पुत्र इशरार खां (मानीउमरपुर, मऊआइमा) को गिरफ्तार किया है।

इसके अलावा मौके से एक हुक्का, सात पाइप, दो डिब्बा फ्लेवर सादा, दो डिब्बा फ्लेवर तंबाकू युक्त, दो पैकेट चारकोल, आठ अदद सिगड़ी बरामद हुई है। पुलिस ने धारा 4/7/21 सगरेट एंड अदर टोबैको प्रोडक्ट्स एक्ट 2003 के तहत केस दर्ज कर लिया है। छापा मारने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर सुमित त्रिपाठी, उमेश यादव आदि शामिल रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button