चार किलो गांजा के साथ एक अभियुक्त धराया
प्रतापगढ़ (मनीष सिंह बिसेन). अंतू थाने की पुलिस ने 4.1 किलोग्राम गांजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अंतू थाने के दरोगा शिवपूजन यादव ने बताया कि वह हमराहियों केसाथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान क्षेत्र के पूरे अंती बैरियऱ के पास से एक व्यक्ति सरताज खान पुत्र इस्लाम खान उर्फ कल्लू को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली।
दरोगा शिवपूजन यादव ने बताया कि सुल्तानपुर जनपद के कोतवाली नगर, घासीगंज निवासी सरताज खानके पास से तलाशी के दौरान चार किलो, 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। गांजा बरामद होने के बाद उसे बाइक व गांजा समेत गिरफ्तार किया गया। अंतू पुलिस ने सरताज के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
यह भी पढ़ेंः गंगा को करीब से जानना है तो गंगा पुस्तक प्रदर्शनी को है आपका इंतजार
यह भी पढ़ेंः Bhadohi: सुखद जीवन की कामना संग सेवानिवृत्त दरोगाओं को दी विदाई
यह भी पढ़ेंः विज्ञान प्रदर्शनी में आदित्य शुक्ल प्रथम, टॉप टेन बच्चों को किया गया पुरस्कृत