ब्रिटेन से भारत लाई जाएगी टीपू सुल्तान की तलवार, पहली बार सात कलाकृतियां सौंपने को राजी हुआ ब्रिटेन

ऐतिहासिक महत्व की सात मूर्तियों और कलाकृतियों को लौटाने के लिए ब्रिटेन (Britain) राजी हो गया है। यह मूर्तियां व कलाकृतियां (sculptures and artifacts) चोरी कर ब्रिटेन ले जाई गई थीं। इन्हे ग्लास्गो स्थित संग्रहालय (Glasgow Museum) में रखा गया है।