प्रतापगढ़ में सीजेएम कोर्ट परिसर के दूसरे तल पर लगी आग
फायर ब्रिगेड ने तत्काल मौके पर पहुंच बुझाई आग, शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
प्रतापगढ़ (पुरुषोत्तम कुमार सोनी). जिला कचहरी में स्थित पुरानी बिल्डिंग (सीजेएम कोर्ट परिसर) के दूसरे तल पर आज दोपहर बाद आग लग गई। खिड़की से धुआं बाहर निकलता देख अधिवक्ताओं और वादकारियों में हड़कंप मच गया। लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड के साथ-साथ पुलिस को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने तत्काल आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि जिस कमरे में आग लगी थी, उसमें कोई सामान नहीं था। बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगी थी।
आग लगने की घटना दोपहर एक बजे के आसपास हुई। लोगों को इसका पता तब चला जब दूसरे तल पर स्थित खिड़की से धुएं का गुबार बाहर निकलने लगा। धुआं देख कचहरी परिसर में हड़कंप मच गया। कचहरी के कर्मचारियों ने दूसरे तल पर जाकर आग बुझाने की कोशिश की। सीजेएम कोर्ट परिसर में आग लगने की सूचना पर फायर कर्मी मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाया। समय रहते यदि आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आग आसपास के कमरों में और नीचे भी फैल सकती थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल आग की लपटों के शांत होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।
यह भी पढ़ेंः लालगंज पुलिस के हत्थे चढ़े एटीएम कार्ड के जालसाज, 25 एटीएम कार्ड, दो मशीन बरामद
अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तारः देल्हूपुर पुलिस ने अपहरण के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी देते हुए दरोगा कैलाश यादव ने बताया कि क्षेत्र की चेकिंग के दौरान धारा 366, 506 के अभियुक्त संतोष विश्वकर्मा पुत्र बासदेव विश्वकर्मा (निवासी नका का पुरवा, देल्हूपुर) को क्षेत्र के कछरा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है। इसी क्रम में कंधई पुलिस ने दुष्कर्म के अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार किया है। कंधई थाने के सब इंस्पेक्टर जिलेदार पाल ने बताया कि धारा 363, 366, 376, 504, 506, ¾ पाक्सो एक्ट, 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)5क, 3(2)5 एससीएसटी एक्ट के वांछित अंकित पाठक पुत्र ओमप्रकाश (निवासी सरखीराम, कंधई) को गिरफ्तार किया गया है।