अवध

अविलंब करवाएं पंजीकरण, अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें नर्सिंग होम संचालक

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). जनपद के ऐसे निजी चिकित्सालय, नर्सिंग होम (nursing home), पैथालाजी सेंटर, पाली क्लनिक, जिन्होंने अभी तक अपना पंजीकरण या फिर पंजीकरण का नवीनीकरण नहीं करवाया है,वह अतिशीघ्र रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरी करवाएं, अन्यथा की स्थिति में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आगे की कार्यवाही की जाएगी।

जनपद के नोडल अधिकारी/उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि नवीनीकरण के लिए 30 अप्रैल, 2023 तकआवेदन किया जाना था, जिन्होंने नहीं किया है, उनका पंजीयन स्वतः निरस्त हो गया है। ऐसे चिकित्सा संस्थान (nursing home) संचालक पंजीकरण के आवेदन के लिए uphealth.in पर आवेदन करें और संस्थान का पंजीकरण करावएं, अन्यथा बिना पंजीकरण के चिकित्सा संस्थान संचालित करते पाए जाने पर मेडिकल क्लीनिकल स्टेबलिस्मेंट एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी।

 Horrific Accident: भीषण हादसे का शिकार हुई बारातियों से भरी बस, पांच की मौत
अटल आवासीय विद्यालयः कक्षा छह में प्रवेश के लिए 25 मई तक करें आवेदन
आधा दर्जन डाक्टर समेत 24 स्वास्थ्य कर्मी मिले गैरहाजिरः सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण
कालीन कंपनी में आग से सैकड़ों कालीन स्वाहा, फायर ब्रिगेड को घंटों करनी पड़ी मशक्कत

विश्व रेड क्रास दिवसः जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर काल

प्रतापगढ़. मुख्य चिकित्साधिकारी और इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष ने बताया कि आठ मई, 2023 को विश्व रेड क्रॉस दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया रहा है। जिला चिकित्सालय में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। सीएमओ ने स्वैच्छिक रक्तदाताओं से अनुरोध किया है कि वे रक्तदान शिविर में भाग लेकर अपना पंजीकरण करवाएं, ताकि वक्त-जरूरत पर लोगों की जान बचाई जा सके। विस्तृत जानकारी के लिए रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्य बनने के लिए डा. सुधाकर सिंह (सचिव, रेडक्रॉस सोसायटी, प्रतापगढ़) के दफ्तर पर संपर्क कर सकते हैं।

कलेक्ट्रेट सभागार में होगा जागरूकता आउटरीच कार्यक्रम

प्रतापगढ़. आयकर अधिकारी बृज किशोर दुबे ने बताया कि प्रधान आयकर आयुक्त गोरखपुर एवं संयुक्त आयकर आयुक्त रेंज फैजाबाद के निर्देश के क्रम में आठ मई को पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में आयकर से जुड़ी जानकारी विस्तार से दी जाएगी। बृजकिशोर दुबे ने बताया कि वित्त मंत्रालय के आयकर विभाग द्वारा एक ई-वेरिफिकेशन स्कीम 2021 शुरू की गई है।

सभी करदाताओं को अपना आयकर रिटर्न भरने के पूर्व उक्त योजना द्वारा उपलब्ध उनके विरूद्ध सभी वित्तीय लेन-देन (उच्च बैंक जमा राशि, उच्च बैंक निकासी, बैंक ब्याज, स्टॉक एक्सचेंज/म्यूच्यूअल फंड के द्वारा निवेश, अचल संपत्ति की खरीद बेंच इत्यादि) की सूचनाओं को ई-वेरिफिकेशन द्वारा सत्यापन करने के पश्चात सही विवरण आयकर विवरणी में दर्शाना, सही टैक्स की अदायगी करना सुनिश्चित करने की जानकारी दी जाएगी। इसमें करदाता, बार एसोसिएशन, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, व्यापारिक संगठन, प्रोफेशनल्स, क्षेत्रीय एवं स्थानीय मीडिया को भी इस आयोजन में शामिल किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button