अवध

सड़क दुर्घटना में घायल गाय को मिला इलाज

प्रयागराज (राहुल सिंह). यमुनापार के कोरांव इलाके में घायल हुई गाय को आखिरकार इलाज मिल ही गया। शिकायत मिलने पर पशु विभाग से डाक्टर की टीम मौके पर पहुंची और घायल गाय का इलाज कर उसे छांव में करवाया। बताते चलें कि यह हादसा लेड़ियारी चौकी क्षेत्र के नीबी, मरहला के नजदीक बाइक से हुआ था। बाइक की चपेट में आने से गाय के बायां पैर टूट गया था।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नीबी, मरहला (त्रियुगी नारायण पांडेय विवाह घर) के पास शुक्रवार को पूर्वाह्न एक अज्ञात बाइक सवार ने एक गाय को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे गाय का आगे का एक पैर टूट गया। पैर टूट जाने के बाद गाय वहीं गिर गई और कराहने लगी। तेज धूप में गाय को गिरा देख आसपास के लोग मदद के लिए आगे आए, लेकिन चोट की वजह से कोई मदद नहीं हो पा रही थी।

 ट्रेन की चपेट में आई युवती, भुपियामऊ रेलवे स्टेशन के निकट हुआ हादसा
सांड़ के हमले में गई जानः औरों के लिए भी खतरा बन सकते हैं आवारा मवेशी
लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन के मामलों का कराएं निस्तारणः जिला जज
CBSE Result 2023: 12वीं में 87.33 प्रतिशत बच्चे सफल, प्रयागराज रीजन सबसे फिसड्डी

इसके बाद इसकी शिकायत पशु विभाग के साथ-साथ जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी कोरांव और पशु चिकित्सा विभाग के लिए चलाई गई हेल्पलाइन 1962 पर फोन किया गया। बहरहाल, कहां के फोन से रिस्पांस मिला, तकरीबन एक घंटे के अंदर स्थानीय पशु डाक्टर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गाय का इलाज किया। गाय को चोटिल होने की जानकारी पर गो रक्षा प्रांत के मंत्री ने भी फोन कर घटना की जानकारी ली। स्थानीय लोगों ने आवारा पशुओं को गोशाला में भेजे जाने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button