कोआपरेटिव बैंकः शिवमोहन मौर्य पर भरोसा बरकरार, निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). इलाहाबाद डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड की प्रबंध समिति के अध्यक्ष के रूप में शिवमोहन मौर्य ( Shivmohan Maurya) को दूसरी बार अध्यक्ष चुनाव गया। यह चुनाव पूरी तरह से निर्विरोध (elected unopposed) रहा। प्रबंध समिति के लिए पूर्व मेंचयनित सदस्यों ने एक साथ शिवमोहन मौर्य के नाम पर सहमति जताई।
बताते चलें कि बीते 18 जून, 2023 को इलाहाबाद डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड की प्रबंध समिति के 12 सदस्यों का चुनाव हुआ था। राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग के द्वारा चुने गए सदस्यों ने 23 जून को अपने मुखिया का चुनाव किया। सचिव (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) सुनीलचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को अपर नगर मजिस्ट्रेट/निर्वाचन अधिकारी रमेश मौर्य की देखरेख में आज चुनाव संपन्न हुआ।
अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवसः महिलाओं को सम्मानित कर ‘नाज’ संस्था ने बढ़ाया मान |
‘जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वो कश्मीर हमारा है’, याद किए गए डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी |
इसमें प्रबंध समिति के लिए चयनित 12 सदस्यों के द्वारा बैंक के सभापति और प्रदेश की शीर्ष सहकारी संस्थाओं में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का चुनाव किया। इसमें शिवमोहन मौर्य को पुनः निर्विरोध सभापति निर्वाचित किया गया।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक के लिए भी शिवमोहन मौर्य, देवेंद्रमणि मिश्र और भानुप्रताप उत्तर प्रदेश सहकारी फेडरेशन केलिए धर्मदास कुशवाहा, ज्ञानबाबू केसरवानी, देवेंद्रप्रताप सिंह, ओमनारायण, प्रेमकुमार सिंह, अनिल कुमार और लखनलाल अन्य शीर्ष संस्थाओं केलिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। इस मौके पर फाफामऊ विधायक गुरुप्रसाद मौर्य, पूर्व विधायक दीपक पटेल आदि मौजूद रहे।
DPO के सामने मारपीट करने वाले प्रधानपति समेत पांच पर मुकदमा दर्ज |
सरकारी नौकरी वालों को बांटा आवास, एडीओ और वीडीओ समेत चार नामजद |