अवध

समीक्षा बैठक में निर्देशः एक भी क्षयरोगी छूटने न पाए, समय से बनवाएं गोल्डन कार्ड

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक शनिवार को संगम सभागार में हुई। प्रभारी जिलाधिकारी गौरवकुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में जेएसवाई, मंत्रा पोर्टल पर प्रसव की इंट्री, ई-कवच एप, प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, टीकाकरण, कोल्ड चेन स्टेटस, आयुष्मान मित्र, क्षयरोग नियंत्रण कार्यक्रम, विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, फाइनेंशियल स्टेटस रिपोर्ट, आरसीएच पोर्टल से जुड़ी स्वास्थ्य विभाग की अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई।

प्रभारी जिलाधिकारी ने एएनएम का गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण कराने और आवश्यकतानुसार पोस्टिंग के लिए कहा है, ताकि कोई भी केंद्र खाली न रहे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लाक रिव्यू मीटिंग में एजेंडा अनुसार समीक्षा कर समस्याओं का निदान करें। मीजल्स रूबेला के टीकाकरण की स्थिति ठीक न मिलने पर कार्य में तेजी लाने को कहा, साथ ही एमआर फर्स्ट, एमआर सेकेंड, पेंटा, डीपीटी बूस्टर टीकाकरण की समीक्षा की। प्रभारी जिलाधिकारी ने गोल्डन कार्ड (golden card) बनाने की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। कहा, कोई भी प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक गोल्डन कार्ड (golden card) बनाने में विलंब न करें।

 मेडिकल स्टोर्स में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य, संचालकों को एक माह की मोहलत
शंकरगढ़ पहुंच नंदी ने साझा किया दुख-दर्द, एक लाख रुपये की दी आर्थिक मदद

क्षयरोग नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि केवल स्क्रीनिंग ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार की टेस्टिंग करवा लें, जिससे कि एक भी मरीज न छूटने पाये। प्रसूताओं को मिलने वाले इंसेंटिव का भी शत-प्रतिशत भुगतान कराने का निर्देश दिया है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने जानकारी दी कि दो अक्टूबर को प्रत्येक ग्रामसभा में ‘‘आयुष्मान सभा’’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लोगों को स्वास्थ्य कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आशु पांडेय, सभी अपर मुख्य चिकित्साधिकारीगणों सहित चिकित्सा अधीक्षकगण उपस्थित रहे।

बीच राह बिखर गए सपनेः ट्रक से कुचलकर पिता-पुत्री की मौत, परीक्षा देने जा रही थी अदिति
प्रतिमा विसर्जन और बारावफात के जुलूस में भारी पड़ा DJ का धमाल, 14 के खिलाफ FIR

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button