राष्ट्रपिता बापू और शास्त्री के आदर्श अनुकरणीयः अजय संतोषी
गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर गोपाल विद्यालय में फहराया गया तिरंगा
प्रयागराज (राहुल सिंह). दो अक्टूबर को महात्मा गांधी और गुदड़ी के लाल लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। जनपद के दक्षिणांचल में स्थित गोपाल विद्यालय इंटर कॉलेज में ध्वजारोहण किया गया और बच्चों से महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि तहसीलदार कोरांव अजय संतोषी ने ध्वजारोहण किया। अजय संतोषी ने बताया कि महात्मा गांधी ने देश को आजाद कराने में अग्रणी भूमिका निभाई और उनके नेतृत्व में ही देश को आजाद कराया जा सका। महात्मा गांधी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे। उनके आदर्श आज भी पूरे विश्व में प्रासंगिक हैं।
Deoria: एक की हत्या के बाद खेला खूनी खेल, दंपती समेत पांच को उतारा मौत के घाट |
मोस्ट वांटेड आतंकवादी शाहनवाज को दिल्ली पुलिस ने दबोचा, NIA का देशभर में छापा |
प्रवक्ता नागरिक शास्त्र राजेश कुमार सिंह ने भी गांधी और शास्त्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। सहायक अध्यापक राकेश कुमार मिश्र ने छुआछूत और जातिवाद को खत्म करने पर बल दिया। विद्यालय प्रबंध समिति उपाध्यक्ष रुद्र नारायण बाजपेई द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर अध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को बधाई दी गई।
कार्यक्रम के अंत में स्वच्छता ही सेवा के क्रम में विद्यालय परिसर में साफ-सफाई भी की गई और समस्त छात्र-छात्राओं, अध्यापक- अध्यापिकाओ से अपील की गई कि वह सभी अपने घर से लेकर विद्यालय को स्वच्छ और सुन्दर बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें।
इस अवसर पर मुख्य रूप से नरेश बाबू, विद्याकांत तिवारी, श्याम नारायण सरोज, गोविंद नारायण मिश्र, महेश कुमार, कृष्ण भान, राजेश कुशवाहा, ऋषिकेश कुमार, अजीत चौहान, अशोक पांडेय, कमलेश कुमार मीणा और समस्त अध्यापक अध्यापिका और कर्मचारी उपस्थित रहे।