साइबर फ्राड से कैसे बचें, साइबर सेल और DCPC ने बच्चों को समझाया
प्रयागराज. साइबर फ्राड से बचने और जागरुक करने के उद्देश्य से बुधवार को जिला अपराध निरोधक समिति और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीसीपीसी के सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव, सोरांव सर्किल के नोडल अधिकारी अंकित सिंह और डीबीएस कालेज आदमपुर के प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध से बचने के टिप्स दिए गए।
डीबीएस कॉलेज मेंं साइबर, यातायात और मिशन शक्ति जागरुकता से संबंधित जानकारी दी गई। नवाबगंज थाने से उपनिरीक्षक, आरक्षी, मिशन शक्ति टीम के एसआई, यातायात टीम के दरोगा, डीसीपीसी के पदाधिकारी व शिक्षकों हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चोंं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
पीएम स्वनिधि योजना: जीआईसी मैदान पर दीपावली मेला आज से |
कैंब्रिज हाईस्कूल में इंटर हाउस स्पोर्ट्स मीट का आगाज, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा |
कार्यक्रम में एसआई कंबोध सिंह, अनुराग कुमार जायसवाल, अंकित कुमार, हिमांशी मिश्रा, दीक्षा परासर, लक्ष्मी, साइबर सेल से दरोगा अनुज तिवारी, साइबर क्राइम ऑफिसर जय प्रकाश सिंह, ट्रैफिक से इंद्रपाल वर्मा, डीसीपीसी से पर्यवेक्षक अजीत सिन्हा, रामरूप, नरेंद्र कुमार, छविनाथ शुक्ल, शिवशंकर, रोहित सिंह, संदीप सोनी सहित कालेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
पेट से निकला 5.5 किलो का ट्यूमरः त्योंथर की अनुषा को मिला नया जीवन |
सड़क हादसे में घायल युवक की मौत, ट्रामा सेंटर में चल रहा था इलाज |