संचारी रोगों से कैसे बचें, ग्रामीणों को समझाया
मवैया टंडनवन में टीकाकरण सत्र के दौरान लोगों को किया गया जागरुक
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). संचारी रोगों से बचाव के लिए आज कैंप लगाकर जागरुकता अभियान चलाया गया। सीएचसी शंकरगढ़ के अधीक्षक डा. अभिषेक सिंह ने बताया कि आज टीकाकरण सत्र के दौरान क्षेत्र के ग्राम मवैया टंडनवन में लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की गईं, साथ ही संचारी रोगों से बचाव, लक्षण और निदानके संबंध में जानकारी दी गई। सीएचसी अधीक्षक ने कहा कि बदलते मौसम में बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर विशेष ध्यान दें। साफ-सफाई का ख्याल रखने के साथ-साथ खान-पान पर भी नजर बनाए रखें।
यह भी पढ़ेंः व्यापार संगठन गोपीगंजः जीतेंद्र गुप्ता अध्यक्ष और महावीर बने जिला उपाध्यक्ष
आरोग्य केंद्र कल्याणपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम मवैया टंडनवन में आज टीकाकरण सत्र के दौरान अभियान चलाकर उपस्थित सभी लोगों के सेहत की जांच की गई। सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि पूरे अक्टूबर माह में चलने वाले संचारी रोग अभियान जैसे टीबी मलेरिया, खांसी, दिमागी बुखार आदि संबंधी रोगों से संबंधित विभिन्न जानकारियां लोगों को दी गई।
टीकाकरण सत्र के दौरान वार्तालाप के साथ-साथ प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अभिषेक जायसवाल, ANM सिंधु सिंह, राखी सिंह, आशा सुनीता देवी समेत लगभग तीन दर्जन आमजन एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।