एक किलो चांदी, 20 हजार नगदी संग आजमगढ़ का शातिर चोर गिरफ्तार
प्रयागराज. शंकरगढ़ पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से सफेद धातु का टुकड़ा, बीस हजार रुपये नगदी के अलावा घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि धारा 379 के मामले में अभियुक्त दिनेश यादव पुत्र चंद्रिका यादव (निवासी ग्राम जोलहापुर, नाथपुर, थाना कंधरापुर, आजमगढ़) को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी शंकरगढ़ थाने की पुलिस टीम द्वारा शिवराजपुर चौराहा से चित्रकूट की तरफ जाने वाले रोड से की गई।
उसके कब्जे से चोरी का सफेद धातु का टुकड़ा (1.2 किलोग्राम), चोरी के 20,000 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई। सुसंगत धाराओं में आरोपी का चालान भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम मेंएसआई संतोष कुमार सिंह, रामजीत यादव, प्रभुनारायण पांडेय, सिद्धार्थ मौर्य शामिल रहे।
साइबर फ्रॉड होने पर तत्काल मिलाएं 1930: DCPC का जागरुकता कार्यक्रम |
भाजपा विधायक की तहरीर पर तथाकथित भाजपाई और यू-ट्यूबर नामजद |
बारा पुलिस की गिरफ्त में आया पाक्सो एक्ट का वांछित
प्रयागराज. बारा पुलिस ने पाक्सो एक्ट के मामले में फरारी काट रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी घुरमी रेलवे फाटक के पास से की गई है। बारा थाने के एसआई कृष्ण कुमार सरोज ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम ललई का रहने वाला चांदबाबू पुत्र देवे थानेका वांछित था।
चांदबाबू के खिलाफ थाना बारा में धारा 328, 363, 366, 354, 7/8 पाक्सो एक्ट व 3(2)v एससी/एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह फरारी काट रहा था। आज मुखबिर की सूचन पर उसे घुरमी रेलवेफाटक के पास से धर दबोचा गया। आरोपी का चालान भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कांस्टेबल सुजीत कुमार और ठाकुर प्रसाद भी शामिल रहे।
हर घर जल योजनाः कैसे पहुंचता है स्वच्छ जल, बच्चों ने समझी प्रक्रिया |
528000 मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्यः अधिकारियों को समझाई गई जिम्मेदारी |