यातायात, साइबर अपराध के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरुक करेगी DCPC
डीसीपीसी के सचिव संतोष श्रीवास्तव की मांग पर डीआईओएस ने दिया आश्वासन
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिला अपराध निरोधक समिति (डीसीपीसी) के सचिव संतोष श्रीवास्तव ने शुक्रवार जिला विद्यालय निरीक्षक पी एन सिंह से मुलाकात की और पूर्व की भांति विद्यालयों में यातायात जागरुकता, महिला सशक्तिकरण एवं साइबर अपराध के बारे में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने के संबंध में चर्चा की। मुलाकात के दौरान सचिव संतोष श्रीवास्तव ने डीआईओएस को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट किया।
Balasore train accident: अब तक 233 यात्रियों की मौत, रेस्क्यू में एयरफोर्स को भी लगाया गया |
बालासोर में Coromandel Express हुई भीषण हादसे का शिकार, राहत-बचाव कार्य़ शुरू, हेल्पलाइन नंबर जारी |
जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिला अपराध निरोधक समिति के प्रस्ताव पर तत्काल समस्त विद्यालयों में जागरुकता के कार्यक्रम संपन्न कराने के लिए पत्राचार करने का आदेश दिया। डीआईओएस ने कहा कि उक्त जागरुकता कार्यक्रमों उनकी जहां भी आवश्यकता होगी, वह सदैव तत्पर मिलेंगे। इस पर डीसीपीसी के सचिव संतोष श्रीवास्तव ने डीआईओएस का आभार जताया। डीआईओएस के साथ मुलाकात करने वालों संतोष श्रीवास्तव के साथ डा. प्रभाकर त्रिपाठी प्रभारी शिक्षा प्रकोष्ठ, आयुष जायसवाल, संदीप सोनी, रोहित सिंह मौजूद रहे।