पुलिस के हत्थे चढ़ा दुष्कर्म का वांछित, विभिन्न क्षेत्रों से आठ वारंटी गिरफ्तार
प्रतापगढ़ (मनीष सिंह बिसेन). प्रतापगढ़ पुलिस ने एक वांछित और आठ वारंटियों को गिरफ्तार किया है। कुंडा के सब इंस्पेक्टर अमित द्विवेदी ने बताया कि क्षेत्रभ्रमण के दौरान धारा 354ख, 323, 504, 506, 376 भादवि व 3(1)द, 3(1)ध, 3(1)ब, 3(1)V, 3(1)Va, एससी/एसटी एक्ट के वांछित फुलचंद्र पटेल पुत्र सुदामा प्रसाद (बिसुई बरहुआ, भोजपुर, थाना कोतवाली नगर) को गिरफ्तार किया गया है।
इसी क्रम में कंधई थाने के सब इंस्पेक्टर महेश कुमार ने चेकिंग के दौरान धारा 323, 325, 504, 506 के वारंटी अशोक कुमार पुत्र सदाशिव (लोनियापुर, कंधई) को उसके घर से गिरफ्तार किया है। रानीगंज थाना क्षेत्र से वारंटी लालजी पाल पुत्र राम किशोर पाल (दरियापुर, रानीगंज( को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी एसआई अवनीश सिंह ने की है।
यह भी पढ़ेंः सेंट जांस एकेडमी में धूमधाम से मना एनसीसी दिवस, कैडेट्स ने किया मार्च पास्ट
यह भी पढ़ेंः जीवन अमूल्य है, हेलमेट और सीटबेल्ट का प्रयोग जरूर करेः संतोष कुमार
इसी क्रम में कुंडा थाने के सब इंस्पेक्टर रविशंकर तिवारी ने धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 452 के वारंटी जगदीश पुत्र रामेश्वर और सौरभ पुत्र जगदीश पटेल (ऊगापुर, कुंडा) को उनके घरसे दबोचा है। जबकि एसआई भूपेशनाथ सिंह ने चेकिंग के दौरान वारंटी कमलेश पुत्र विषेशर कोरी, भोंदू उर्फ इरफान पुत्र मुनीष अहमद (मौली, कुंडा) को गिरफ्तार किया है।
महेशगंज पुलिस ने वारंटी कृष्ण यादव पुत्र रामगोपाल यादव (छत्ता का पुरवा, झींगुर, महेशगंज) को उसके घर से गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी एसआई सुनील कुमार गुप्ता ने की है। इसी तरह एसआई अनुपम त्रिपाठी ने मुखबिर की सूचना पर वारंटी बुधई पुत्र जगेसर (ऐमापुर बिंधन, महेशगंज) को उसके घर से गिरफ्तार किया।