जेल में बंद नरगिस मोहम्मदी को शांति का नोबेल, ईरान सरकार ने जताया विरोध

साल 2023 में शांति का नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) नरगिस मोहम्मदी को देने की घोषणा की गई है। शांति का नोबेल प्राइज पुरस्कार पाने वाली नरगिस मोहम्मदी इन दिनों ईरान की जेल में बंद हैं। वह एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार हैं। 51 वर्षीय पत्रकार और सोशल वर्कर नरगिस मोहम्मदी बीते तीन दशक से ज्यादा का समय अलग-अलग आरोपों में जेल में ही बिताया है।