आनलाइन ठगी के शिकार तीन लोगों के वापस करवाए गए 54 हजार रुपये

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). आनलाइन ठगी के शिकार हुए तीन लोगों के खाते में 54 हजार रुपये जनपद की साइबर सेलने वापस करवाए। साइबर क्राइम प्रभारी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि वंशीलाल (निवासी इटवा, कंधई), अखिल आनंद मिश्र (बसीरपुर, दिलीपपुर) और राहुल यादव (मझगांव, मानधाता) ने साइबर ठगी की शिकायत की थी। शिकायत मिलतेही तत्काल … Continue reading आनलाइन ठगी के शिकार तीन लोगों के वापस करवाए गए 54 हजार रुपये