प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). आनलाइन ठगी के शिकार हुए तीन लोगों के खाते में 54 हजार रुपये जनपद की साइबर सेलने वापस करवाए। साइबर क्राइम प्रभारी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि वंशीलाल (निवासी इटवा, कंधई), अखिल आनंद मिश्र (बसीरपुर, दिलीपपुर) और राहुल यादव (मझगांव, मानधाता) ने साइबर ठगी की शिकायत की थी।
शिकायत मिलतेही तत्काल कार्यवाही करते हुए ट्रांसफर की गई रकम को फ्रीज करवाया गया। यह आनलाइन ठगी अमेजान से सामान आर्डर करने, आनलाइन जाब देने के नाम पर सुविधाशुल्क लेने और फोन-पे के माध्यम से अज्ञात नंबर पर पेमेंट करने से जुड़ा हुआ था।
इसमें वंशीलाल की संपूर्ण धनराशि नौ हजार रुपये अखिलआनंद की पांच हजार रुपये और राहुल यादवकी 40 हजार रुपये (संपूर्ण रकम) वापस करवाई गई। पैसा मिलने के बाद भुक्तभोगियों ने साइबर सेलका आभार व्यक्त किया है। रकम वापस करवाने में एसआई विजय कुमार यादव, विपिन बिहारी, दिग्विजय सिंह, सौरभ सिंह का भीसहयोग रहा।
One Comment