ताज़ा खबरपूर्वांचलराज्य

खिलाड़ी हत्याकांडः भूमि विवाद लटकाने वाला लेखपाल सस्पेंड,  मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश

जौनपुर. जनपद के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरउद्दीनपुर गांव में हुई हत्या के बाद से तनाव बना हुआ है। जिलाधिकारी डा. दिनेशचंद्र के साथ एसपी डा. अजयपाल शर्मा ने भी मौका मुआयना किया। भूमि विवाद में 30 अक्टूबर की सुबह हुई इस हत्या के बाद प्राथमिक जांच में दोषी पाए गए लेखपाल को सस्पेंड करते हुए मजिस्ट्रेटी जांच केआदेश दिए गए हैं।

वर्षों से चले आ रहे जमीनी विवाद के कारण हुई हत्या के बाद मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी डा. दिनेशचंद्र और पुलिस अधीक्षक डा. अजयपाल शर्मा ने मृतक अनुराग यादव (17) के परिजनों से मुलाकात की, ढांढस बंधाया। अधिकारी द्वय ने कहा, दुख की इस घड़ी में जिला प्रशासन परिवार के साथ है। न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा और आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह एक जघन्य अपराध है। इस घटना को जिसने भी अंजाम दिया है, आरोपी को कठोरतम दंड दिलाया जाएगा। आरोपी को उकसाने वालों के विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी। यह जमीनी विवाद वर्षों पुराना है। सिविल न्यायालय में विचाराधीन है।

इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रियल जांच के लिए अपर जिलाधिकारी (वित्त) को जांच अधिकारी बनाया है और तीन दिन के भीतर रिपोर्ट तलब की है। इसके साथ ही उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने तत्कालीन लेखपाल जगदीश यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और तत्कालीन राजस्व राजस्व निरीक्षक मुनीलाल के खिलाफ कार्यवाही के लिए रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई है। मौके पर पुलिस के साथ राजस्वविभाग की टीम को लगाया गया है, ताकि मामले का निपटारा किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button