NPS कटौती के विरोध में 18 जनवरी को धरना देंगे शिक्षक
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल संघ के बैनर तले एनपीएस (NPS) की जबरिया कटौती के विरोध में 18 जनवरी को जोरदार तरीके से प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदेश नेतृत्व का आह्वान पर होने वाले इस प्रदर्शन में एनपीएस की कटौती का विरोध करने के साथ-साथ पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की भी मांग की जाएगी।
यह जानकारी देते हुए संघ के अखिलेश कुमार और राय नारायण पाल ने संयुक्त रूप से बताया कि उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की जिला इकाई द्वारा वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक) के कार्यालय पर 18 जनवरी को धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। धरने के पश्चात मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा। अखिलेश कुमार ने सभी शिक्षक साथियों से इस प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की है।
Also Read: क्रिकेटः संतकबीर नगर ने मिर्जापुर और मऊ ने सुल्तानपुर को हराया
Also Read: रेंजर प्रशिक्षणः पहले दिन टोली निर्माण और स्काउटिंग का हुनर सीखा