अवधताज़ा खबरभारतराज्य

परिनिर्वाण दिवस पर नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब को दी श्रद्धांजलि, साझा की तस्वीर

The live ink desk. संविधान के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने वाले बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को उनके परिनिर्वाण दिवस पर याद किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को डा. बाबासाहेब अंबेडकर को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि दी।

प्रधानमंत्री ने कहा, समानता और मानवीय गरिमा के लिए डा. अंबेडकर का अथक संघर्ष पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।  प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक पोस्ट में कहा, “महापरिनिर्वाण दिवस पर, हमारे संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रतीक डा. बाबासाहेब अंबेडकर को हम नमन करते हैं।

समानता और मानवीय गरिमा के लिए डा. अंबेडकर का अथक संघर्ष पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। आज, जब हम उनके योगदान को याद करते हैं, तो हम उनके सपने को पूरा करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराते हैं। वर्ष की शुरुआत में मुंबई में चैत्य भूमि की अपनी यात्रा की एक तस्वीर भी साझा कर रहा हूँ। जय भीम!”

दूसरी तरफ बहुजन समाज पार्टी की मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बाबा साहब को नमन किया। उन्होंने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- “देश के करोड़ों ग़रीबों, दलितों, आदिवासियों व अन्य पिछड़े बहुजनों आदि के सच्चे मसीहा भारतरत्न बोधिसत्व परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर को, देश-विदेश में रहने वाले उनके सभी अनुयाइयों की तरफ से, आज उनके परिनिर्वाण दिवस पर शत्-शत् नमन् एवं अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित।

देश हेतु निर्मित अनुपम संविधान के जरिए बाबा साहेब शोषितों-पीड़ितों के लिए हमेशा उम्मीद की किरण हैं व लोगों के दिलों में बसे हैं। सरकारें भी उनके संविधान पर सही से अमल करके बहुजनों का हित व कल्याण करें ताकि भारत गरीबी व बेरोजगारी-मुक्त अमनचैन, सुख, समृद्धि वाला महान देश बने”।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button