ताज़ा खबर

मेजा पहाड़ी पर विस्फोट में दो जख्मी, एसएसपी ने किया मौका मुआयना

जंगली सुअर को मारने के लिए स्थानीय लोग करते हैं छोटे विस्फोटकों का इस्तेमाल

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). मेजा खास क्षेत्र के वन विभाग द्वारा संरक्षित एरिया में आज एक विस्फोट हो गया, जिसमें दो भेड़ पालक घायल हो गए। दोनों को सीएचसी मेजा में ले जाया गया। दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। विस्फोट की जानकारी के बाद एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने घटनस्थल का मुआयना किया। जबकि बीडीएस की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किया।

यह भी पढ़ेंः रात दरवाजा खटखटाकर घुसे बदमाशों ने ढाई लाख लूटा

जानकारी के मुताबिक मेजा थाना क्षेत्र के बिगहना निवासी विशाल पालपुत्र दुर्गा पाल और सोनबरसा निवासी लखन पाल पुत्र अनंतलाल पाल शुक्रवार को भेड़ चराने के लिए मेजा खास की पहाड़ी की तरफ गए थे। इसी दौरान उन्हे डिब्बानुमा वस्तु दिखाई पड़ी। आशंका होने पर दोनों ने दूर से ही उस डिब्बे को डंडे से टटोलकर देखना चाहा, लेकिन जैसे ही डिब्बे पर डंडे का असर हुआ, जोरदार धमाके के साथ दोनों दूर जा गिरे।

यह भी पढ़ेंः चंद हजार रुपयों के लिए जान का दुश्मन बना पट्टीदार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला यह जिस एरिया में विस्फोट हुआ है, वह वन विभाग द्वारा संरक्षित एरिया है। स्थानीय लोग जंगली सुअर का शिकार करने के लिए तंबाकू वाली डिब्बी में हल्के विस्फोटकों का प्रयोग कर यहां-वहां रख देते हैं। जंगली सुअर को ललचाने के लिए पान के पत्ते का प्रयोग करते हैं और पान का पत्ता खाने की लालच में जंगली सुअर ट्रैप में फंस जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button