अवधताज़ा खबरपूर्वांचलराज्य

अयोध्या से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार बाइक से टकराई, दंपति समेत तीन की मौत

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). अयोध्या में रामलला का दर्शन करने के उपरांत घर लौट रहे दर्शनार्थियों की कार सामने से चल रहे बाइक सवार से टकरा गई। इस हादसे में दंपति समेत तीन लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र चौकी नगर ढकवा के पास हुआ।

नेशनल हाई-वे पर कार और बाइक की टक्कर की खबर मिलते ही पीआरवी के साथ मुकामी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन हाईवे छोड़ गड्ढे में चले गए। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

जानकारी के मुताबिक बिहार के मुजफ्फरपपुर जनपद के निवासी राज कुमाय राय (44) मुकेश झा (45), विशाल कुमार (35) कार से अयोध्या दर्शन-पूजन को गए थे। शनिवार को सभी लोग घर लौट रहे थे। तीसरे  जैसे ही उनकी कार लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर विद्युत उपकेंद्र ढकवा के पास पहुंची, सामने से चल रही बाइक सवार से टकरा गई।

तेज रफ्तार में टक्कर लगने के कारण बाइक सवार नरसिंह शर्मा (50) उनकी पत्नी सुदामा (48) हवा में उछल गए और दूर जा गिरे। गंभीर चोट लगने से बाइक सवार दंपति को बचाया नहीं जा सका। बाइक सवार दंपति जौनपुर जनपद के खेतासराय मनेछा का निवासी था। दूसरी तरफ बाइक से टकराने के बाद बेकाबू हुई कार भी अनियंत्रित हो गई और आसपास पेडों से टकराते हुए गड्ढे में जा गिरी।

इससे कार चालक विशाल कुमार झा समेत तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़ ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़ पहुंचाया, जहां विशाल कुमार झा और सुदामा को मृत घोषित करदिया गया। जबकि अन्य तीनों घायलों सीएचसी बदलापुर (जौनपुर) ले जाया गया, जहां नरसिंह शर्मा को मृत घोषित करदिया गया। अन्य दोनों को जौनपुर के लिए रेफर किया गया है।

सूचना पर क्षेत्राधिकारी पट्टी आनंद राय और थाना आसपुर देवसरा के थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह हमराहि के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजवाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button