ताज़ा खबरपूर्वांचलराज्य

47 ATM कार्ड के साथ MP के दो अंतर्राज्यीय लुटेरे भदोही में गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के साथ-साथ एमपी में दर्ज हैं चोरी, लूट, धोखाधड़ी के डेढ़ दर्जन मामले

भदोही (संजय सिंह). गोपीगंज पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी से बदले गए 47 एटीएम कार्ड, चाकू, तमंचा और नगदी बरामद हुई है। धरे गए लुटेरे एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं। इनके खिलाफ यूपी और एमपी में लूट, चोरी, धोखाधड़ी के डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की जाने वाली एक बाइक (बिना नंबर प्लेट की) भी बरामद की है।

गोपीगंज के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की शाम चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा पंजाब नेशनल बैंक की शाखा पड़ाव के सामने से ATM फ्रॉड गिरोह के दो शातिर अंतर्राज्यीय अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के कब्जे से अलग-अलग बैंकों के 47 अदद ATM Card, 1,800 रुपये नगद, चाकू, तमंचा, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

दोनों के खिलाफ धारा-411, 413, 420 व 3/4/25 आयुध अधिनियम अभियोग पंजीकृत किया गया है। दोनोंके खिलाफ भदोही समेत पन्ना, सतना (मध्यप्रदेश) व चित्रकूट में चोरी, लूट, धोखाधड़ी सहित गंभीर अपराधों वाले डेढ दर्जन केस दर्ज हैं। इनका आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है।

गिरफ्त में आया श्यामलाल चौधरी पुत्र अक्षयलाल चौधरी (निवासी वार्ड नंबर तीन, पन्ना रोड, देवेंद्रनगर, थाना देवेंद्र नगर, पन्ना) और सत्येंद्र गौतम पुत्र प्रभुदयाल गौतम (निवासी देवेंद्रनगर, पन्ना, मध्य प्रदेश) का चालान भेज दिया गया है। धरे गए सत्येंद्र गौतम के ऊपर मध्य प्रदेश के थाना देवेंद्रनगर (पन्ना) में दो, बृजपुर (पन्ना) में एक, कोलगवान (सतना) में एक, थाना पन्ना में तीन, यूपी के कर्वी (चित्रकूट), गोपीगंज (भदोही) में एक मामला पंजीकृत होगया है।

इसी तरह श्यामलाल चौधरी के खिलाफ थाना देवेंद्रनगर में दो, नयागांव (सतना) में एक, कोलगांव (सतना) में एक, नागोड़ (सतना) में एक केस पहले से दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी संतोष कुमार सिंहकेसाथ एसआई संतोष कुमार, जीतेंद्र कुमार सिंह, एचसीपी हरिकेश यादव, दीपक मिश्र, योगेश कुमार, शेराफुल हसन, अवधनाथ राय शामिलरहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button