पूर्वांचल

सड़क पार कर रही महिला पर चढ़ा क्रेन का पहिया, नहीं बची जान

चक्काजाम से घंटेभर बाधित रहा आवागमन, कोतवाल के आश्वासन पर शांत हुए ग्रामीण

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). मोढ़-मुख्यालय मार्ग परक्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। यह हादसा मोढ़ चौकी क्षेत्र के वीजापुर गांव में उस समय हुआ, जब महिला सड़क पार कर रही थी। उसी दौरान वह क्रेन की चपेट में आई और पहिए के नीचे आ गई। गंभीरावस्था में उसे बनारस के लिए रेफर किया गया था, लेकिन बचाया नहीं जा सका। हादसे से नाराज लोगों ने घटनास्थल पर जाम लगा दिया। उच्चाधिकारियों के आश्वासन पर घंटेभर में हीजाम खत्म हो गया।

जानकारी के मुताबिक वीजापुर की रहने वाली रिंकू देवी (35) पत्नी राजकुमार गौड़ रविवार को गांव में सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान वह एक क्रेन की चपेट में आ गई। क्रेन काएक पहिया उसके पैर पर चढ़ गया। हादसे के बाद क्रेन चालक मौके से भाग निकला। किसीतरह घायल रिंकू देवी को निकालकर ज्ञानपुर ले जाया गया, जहां से बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया, पर अस्पताल पहुंचने से पहले ही रिंकू देवी के प्राण पखेरू उड़ गए।

 Jalaun Police: सिपाही की हत्या करने वाले दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर
 Prayagraj-Ayodhya Highway पर बेकाबू कार ने चार लोगों को रौंदा, चक्काजाम

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कोतवाल भदोही अजय सेठ और चौकी इंचार्ज मोढ अरविंद कुमार यादव अपने सिपाहियों के साथ शांति व्यवस्था कायम करने की अपील की। हालांकि इस दौरान स्थानीय लोगों के द्वारा लगाए गए जाम की वजह से एक घंटे तक मुख्यालय मार्ग पर आवागमन बाधित रहा।

मृतका रिंकू देवी का पति राजकुमार गौड़ रोजी-रोटी के सिलसिले में मुंबई में रहता है। रिंकू देवी को तीन बच्चे हैं, जिसमें पांच वर्ष की एक बेटी के अलावा नौ व 12 साल के दो बेटे हैं। रिंकूदेवी यहां रहकर खेतीबारी के जरिए बच्चों की परवरिश कर रही थी। मां की मौत से तीनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन इस मार्ग पर हादसे होते रहते हैं। पखवराभर पहले भी नौ साल के बच्चे का स्कॉर्पियो से एक्सीडेंट हो गया था, उस बच्चे को भी नहीं बचाया जा सका था।

 बने चेयरमैन तो सबसे पहले भगवान के दरबार में लगाई हाजिरी, जीत का जश्न जारी
गुरु के बताए मार्ग पर चलने से ही कल्याण संभवः निरंकारी संत ओमप्रकाश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button