पूर्वांचल

मशरूम उत्पादन और मुर्गी व मछली पालन से बढ़ाएं आय, 436 रुपये में मिल रहा चार लाख का बीमा

नाबार्ड द्वारा जारी पुस्तक ‘‘संभाव्यता युक्त ऋण योजना-2023-24 भदोही’’ का जिलाधिकारी गौरांग राठी ने किया विमोचन

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). मशरूम उत्पादन, मछली और मुर्गी का पालन फायदा का सौदा साबित हो सकता है। यदि किसान भाई इस पेशे में ईमानदारी से मेहनत करें को वह अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी गौरांग राठी ने एफपीओ, किसान उत्पादक संगठनों के हितार्थ बैकों द्वारा आसान प्रक्रिया व सुविधा के साथ लाभकारी योजनाओं से आच्छादित करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में समय से प्रीमियम का प्रेषण एवं डाटा अपलोड किए जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी गौरांग राठी जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में भाग ले रहे थे।

नाबार्ड द्वारा जारी पुस्तक ‘‘संभाव्यता युक्त ऋण योजना-2023-24 भदोही’’ का विमोचन करते हुए जिलाधिकारी गौरांग राठी ने जनपदवासियों से महज 436 रुपये में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत मिलने वाले चार लाख रुपये की लाभकारी योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया।

जिलाधिकारी ने ग्राहक सेवा केंद्रों (बीसी पॉइंट) को प्रोत्साहित करते हुए उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रत्येक बैकों से जनपद स्तरीय टॉप फाइव को पुरस्कृत करने का निर्देश लीड बैंक प्रबंधक को दिया। इसके अलावा बैंकों के दस-दस बड़े बकाएदारों के नाम, पता व मोबाइल नंबर अग्रणी बैंक द्वारा प्रेषित करने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ेंः जहां धान की खेती नहीं होती, वहां क्रय केंद्र खोल दियाः केके मिश्र

यह भी पढ़ेंः फीफा वर्ल्ड कपः फाइनल में पहुंची अर्जेंटीना, लियोनेल मेसी ने दागा पहला गोल

यह भी पढ़ेंः घूस मांगने वाले दरोगा पर गिरी सस्पेंशन की गाज, विभागीय जांच शुरू

अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक प्रवीण कुमार झा ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए वार्षिक ऋण योजना, ऋण जमा अनुपात, वित्तीय समावेसन सहित अन्य ऋण योजनाओं, जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की जानकारी दी।

जिलाधिकारी ने वित्तीय समावेशन योजना, वित्तीय साक्षरता, ऋण जमा अनुपात में अपेक्षित वृद्धि, वार्षिक ऋण योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसानों की आय को दोगुना करना, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, जिला उद्योग केंद्र खादी, ग्रामोद्योग बोर्ड, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना में जिले की उपलब्धि, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, स्वतः रोजगार योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, पीएम स्टेट वेंडर/पीएम स्वनिधि योजना की प्रगति समेत तमाम योजनाओं की प्रगति जानी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, डीसी एनआरएलएम श्याम, आरबीआई प्रतिनिधि मोतीलाल, नाबार्ड प्रतिनिधि राघवेंद्र, कन्हैया प्रसाद चौरासिया निदेशक आरसेटी सहित जनपद के सभी बैंकों के बैंक प्रबंधक व संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button