भदोही (संजय सिंह). मंगलवार को जिला वृक्षारोपण, पर्यावरण, गंगा समिति की बैठक सीडीओ डा. शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में सीडीओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा, जिन विभागों के द्वारा जियो ट्रैगिंग शत प्रतिशत नहीं की गई है, वे अविलंब कराकर रिपोर्ट प्रेषित करें।
विभागवार जियो ट्रैगिंग सत्यापित करने के लिए अधिकारियों को नामित किया गया है। नोडल अधिकारी- प्रभागीय वनाधिकारी नीरज आर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्रतिमाह जीवित पौधों की सूचना अपडेट की जानी है। वृक्षारोपण अभियान-2024 के तहत रोपित पौधों का अंतर्विभागीय सत्यापन कर रिपोर्ट प्रेषित करना है।
जिला पर्यावरण समिति के तहत जनपद में उत्पन्न हो रहे गीले कचरा के उपचार के लिए उपलब्ध वेट कंपोस्टिंग पिट की कार्यात्मक स्थिति की समीक्षा की गई। प्लास्टिक अपशिष्टों को रिसायकल एवं प्रबंधन (सड़क निर्माण, ऊर्जा निर्माण इत्यादि में) के लिए की जा रही कार्यवाही की जानकारी दी गई।
समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में ठोस अपशिष्ट ट्रांसफर स्टेशन, डंपिंग साइट क्षमता एवं कार्यात्मक स्थिति की अद्यतन रिपोर्ट पर बल दिया गया। ठोस अपशिष्ट के उपचार एवं वैज्ञानिक प्रबंधन (वेस्ट टू कंपोस्ट एवं वेस्ट टू एनर्जी) के लिए की जा रही कार्यवाही की समीक्षा की गई। इसके अलावा जनपद में प्रवाहित हो रहे नालों की टैपिंग के लिए कृत कार्यवाही की समीक्षा की गई।
जिला गंगा समिति के तहत गंगा किनारे स्थित शवदाह गृह का संचालन विद्युत से किए जाने का निर्देश दिया गया, जिससे नदियों को प्रदूषित होने से बचाया जा सकें। जनपद में गंगा एवं गंगा की सहायक नदियों के किनारे कुल रोपित पौधों की सूचना ग्राम्य विकास विभाग, पंचायतीराज विभाग से मांगी गई।
मोरवा नदी जीर्णोद्धार के लिए की जा रही कार्यवाही की अद्यतन रिपोर्ट उपायुक्त स्वतः रोजगार से मांगी गई। गंगा ग्रामो एवं गंगा नदी के किनारे गंगा आरती कराने का निर्देशदिया गया। गंगा ग्रामों में किसानों को जैविक खेती के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उपयुक्त मनरेगा राजाराम, एसीएमओ डा. ओपी शुक्ल, एआरटीओ राम सिंह डीआईओएस अंशुमान, जिला सूचना अधिकारी डा. पंकज कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. डीपी सिंह मौजूद रहे।