नियमित साइकिल चलाने से बीमारियों में भी मिलती है राहतः सेराज अहमद
भदोही (संजय सिंह). भदोही साइकिलिंग क्लब के अध्यक्ष अताउल अंसारी की अध्यक्षता में रविवार को गोपीगंज बड़ा चौराहा से पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान की साइकिल यात्रा निकाली गई। बिरनई प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुश्ताक अंसारी ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया।
साइकिल यात्रा गोपीगंज, जंगीगंज, सूफीनगर, वहीदा मोड़, सुधवै, मंगापट्टी, सुभाष नगर होते हुए शिवनगर पहुंची। शिवनगर में डा महेंद्र यादव और समाजसेवी सेराज अहमद साइकिल यात्रा का स्वागत किया।
डा. महेंद्र यादव ने कहा कि साइकिल चलाने से एक ओर हम अपने स्वास्थ्य को अच्छा करते हैं तो दूसरी तरफ पर्यावरण को भी स्वच्छ रखने का काम करते हैं। सभी को आसपास के कार्य पैदल या साइकिल से करना चाहिए। भागदौड़ भरी ज़िंदगी में किसी के पास समय नहीं है फिर भी भदोही साइकिलिंग क्लब के लोग दूर-दूर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं, जो बहुत ही सराहनीय और प्रेरणादायक है। सभी को प्रतिदिन कुछ न कुछ साइकिल चलाना, योग व्यायाम करना, खेल कूद आदि करना चाहिए, जिससे सभी स्वस्थ रहें।
समाजसेवी सेराज अहमद ने कहा कि साइकिल चलाना सभी बीमारियों का अचूक इलाज है। सभी को सूर्योदय से पहले उठकर साइकिल जरुर चलाना चाहिए। इस दौरान सभी लोगों ने पांच पौधे लगाए और लोगों को पौधरोपण के फायदे गिनाए गए।
अध्यापक इम्तियाज़ अंसारी ने साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके पश्चात साइकिल यात्रा शिव नगर, कलीपुर, बेलहुआ के आसपास का भ्रमण करते हुए सुभाषनगर बाजार पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक किया गया। साइकिलिंग केफायदे गिनाए गए।
साइकिल यात्रा में इंद्रमणि यादव, इम्तियाज़ अंसारी, मंशाराम यादव, राजेंद्र प्रसाद मौर्य, राजीव पाल, विकास शर्मा, दीनदयाल मौर्य, विष्णु प्रताप सिंह, प्रेम नारायण पाल, वकील खान, उत्कर्ष मौर्य, सार्थक मौर्य, अफ्फान अंसारी, जोया अंसारी, युसूफ, मुश्ताक अंसारी, अबरार हाश्मी, प्रमोद मौर्य, इम्तियाज़ अहमद, महेंद्र यादव, मैनू अली, मो. समीर, प्रवीण सिंह टंडन, राजीव जायसवाल, हसनैन अली, फ़िरोज़ अहमद, नितिन, अंकित, शिवम, शिवा, नितेश, बाबु राम, रत्नेश, अंकुश, विवेक, अनूप, कृष्णा, कुसुम, स्वेता, कोमल, संध्या, श्रद्धा, अंशिका, शिवम्, अतुल, मित्तल समेत आदि रहे।