भदोही (संजय सिंह). जनपदीय पुलिस ने रविवार को प्रशासनिक टीम के साथ बूचड़खानों पर छापेमारी की। इस दौरान सात मवेशी बरामद किए गए, साथ ही चार क्विंटल प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ है। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
जनपद में अवैध बूचड़खानों के खिलाफ रविवार को जिलाधिकारी विशाल सिंह के निर्देश पर छापामार कार्यवाही की गई। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गठित टीम में पुलिस, पशुपालन विभाग व प्रशासन के अफसरों को शामिल किया गया।
रविवार को दूसरे पहर प्रभारी निरीक्षक भदोही, इंस्पेक्टर (क्राइम) व पशु चिकित्साधिकारी के नेतृत्व में गठित पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम अवैध बूचड़खानों पर छापेमारी की। इस दौरान भदोही कस्बा में चलाई जा रही 10 दुकानों की सघन जांच की गई।
इस दौरान वध के लिए हाथ-पैर बांधकर रखे गए सात जानवर, प्रतिबंधित जानवर भैंस का मांस चार क्विंटल, दो तराजू, बाट और 10 अदद चाकू बरामद की गई। बरामद मांस को नियमानुसार निस्तारित कराया गया और जानवरों को आश्रय स्थलों पर रखवाकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
इस मामले में अवैध बूचड़खाना संचालकों के विरुद्ध धारा-271, 272, 291, 292, 325 बीएनएस व 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 31ए खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006, 4/25 आर्म्स एक्ट व 34 पुलिस अधिनियम की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।