ताज़ा खबरपूर्वांचलराज्य

तेलंगाना से प्रयाग जा रहे पर्यटकों का वाहन ट्रक से भिड़ा, दर्जनभर घायलों में तीन गंभीर

भदोही (संजय सिंह). पर्यटकों को लेकर तेलंगाना से प्रयागराज की तरफ जा रही टूरिस्ट बस भदोही में हादसे का शिकार हो गई। नेशनल हाईवे पर ऊंज थाना क्षेत्र में टूरिस्ट बस चालक को आई झपकी से बस सामने ट्रक से जा टकराई। जोरदार टक्कर लगने से बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और बस सवार दर्जनभर से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में तीन कीहालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद तीन को वाराणसी ट्रामा सेंटर केलिए रेफर कर दिया गया है।

यह हादसा ऊंज थाना क्षेत्र के सूफीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। घटना के संबंध मेंमिली जानकारी के अनुसार निजामाबाद के दोधन (तेलंगाना) से एक टूरिस्ट बस पर सवार होकर दर्जनभर से अधिक लोग उत्तर प्रदेश के भ्रमण पर आ रहे थे। गुरुवार को यह बस ऊंज क्षेत्र से गुजरी और चालक को झपकी आ जाने के कारण यह सामने ट्रक से जा टकराई।

इस हादसे में श्रीकर (15) पुत्र शिवकुमार (निवासी बोधन निजामाबाद, तेलंगाना), साई कृष्णा (26) पुत्र रामाचंद्रन, शोभा (62) पत्नी रामचंद्रन, बसन्ना (33) पत्नी शिवकुमार, विषना चंद्रम (24) पुत्र श्रीनिवास चंद्रम, विष्णु (20) पुत्र श्रीनिवास (निवासी शंकरम पेट, तेलंगाना), पदमा (36) पत्नी नरसिम्हा, प्रसन्ना (36) पत्नी शिवकुमार घायल हो गए। इसके अलावा कुछ बच्चे भी मामूली रूप से घायल हुए।

हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा होगई। सूचना मिलते ही ऊंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को बस से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से तीन घायलों को वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

मामूली रूप से घायल यात्रियों के मुताबिक वह लोग एक सप्ताह पहले दोधन, निजामाबाद (तेलंगाना) से एक टूरिस्ट बस से निकले थे। बस में दस वयस्क और चार बच्चे सवार थे। तेलंगाना से निकलने के बाद वह महाराष्ट्र से होते हुए गया (बिहार) गए, जहां से वाराणसी आए और उसके बाद आगे प्रयागराज की तरफ जा रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button