पूर्वांचल

11 हजार वोल्ट करंट की चपेट आया लाइनमैन, हालत नाजुक

भदोही (अनंत कुमार गुप्त). करंट की चपेट में आने से एक प्राइवेट लाइनमैन गंभीर रूप से जख्मी हो गया। यह हादसा गुरुवार की शाम छह बजे हुआ। घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। यह मामला चौरी थाना क्षेत्र के बसंतपुर पाल बस्ती का है।

जानकारी के मुताबिक चौरी क्षेत्र के निदूर निवासी प्रमोद कुमार मौर्य (45) पुत्र घांसी मौर्य प्राइवेट लाइनमैन है। गुरुवार की शाम बसंतपुर में पाल बस्ती के निकट 11 हजार की लाइन में आए फाल्ट को ठीक करने के लिए कुछ अन्य लाइनमैन के साथ गया था। फाल्ट ठीक करने के लिए प्रापर ब्रेकडाउन लिया गया था। जैसे ही प्रमोद कुमार पोल पर चढ़कर हाईटेंशन लाइन का तार खोलने लगा, उसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। जोरदार झटका लगने से वह पोल से नीचे गिर पड़ा।

मार्ग दुर्घटना में छात्र की मौत, सड़क पर शव रख लगाया जाम
मकान में सेंध लगाकर नगदी, जेवरात ले उड़ा चोरों का गिरोह

प्रमोद कुमार को नीचे गिरता देख मौके पर खड़े लोग भागने लगे। हालांकि माजरा समझ में आने पर लोग प्रमोद के नजदीक पहुंचे और उसे स्थानीय लोगों के सहयोग से भदोही के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

प्रमोद कुमार मौर्य को आईसीयू में भर्ती किया गया है। वह 50 फीसद से अधिक झुलस गया है। ब्रेकडाउन लेने के बावजूद सप्लाई कैसे और किसने चालू की, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। दूसरी तरफ ग्रामीणों का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए, साथ ही एचटी लाइन से झुलसे लाइनमैन का इलाज विद्युत विभाग को करवाना चाहिए।

पत्नी से झगड़े के बाद दुधमुंहे बच्चे की पटककर ले ली जान
फरसा-कुदाल में लगा लें धार, मानसून सीजन में रोपे जाएंगे 1309760 पौधे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button