पूर्वांचल

मोतियाबिंद के 30 मरीजों का जिला अस्पताल में किया जाएगा आपरेशन

रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा लगाए गए शिविर में पहुंचे डीएम और एसपी

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी (Indian Red Cross Society) द्वारा बुधवार को निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर ( camp) का आयोजन किया गया, जिसमें 255 नेत्र रोगियों की जांच की गई, साथ ही दवा व चश्मा दिया गया। शिविर में आए 30 मरीजों को मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए चुना गया। सभी का आपरेशन कल (23 दिसंबर) जिला अस्पताल महाराजा चेतसिंह में इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के द्वारा करवाया जाएगा। शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी गौरांग राठी और एसपी डा. अनिल कुमार ने किया।

यह भी पढ़ेंः अवध मुद्रा लोन, स्टैंडअप इंडिया के लिए खुदरा लोन देकर बढ़ाएं ऋण जमानुपात

यह भी पढ़ेंः बंदियों को दी गई विधिक जानकारी, जिला जज ने किया कारागार का निरीक्षण

यह भी पढ़ेंः चीन में कोरोना से एक बार फिर हाहाकार, भारत सरकार ने जारी किया एलर्ट

शिविर के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को सचिव राजेंद्र प्रसाद जायसवाल और कोषाध्यक्ष हरेंद्र प्रताप सिंह ने बुके भेंट कर सम्मानित किया। कार्यालय निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के जर्जर भवन निर्माण एवम् एंबुलेंस के लिए प्रस्ताव बनाने को निर्देशित किया। सीएमओ डॉ.संतोष कुमार चक एव मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेन्द्र प्रसाद ने नेत्र रोगियों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई।

शिविर में नेत्र परिक्षक डा. प्रदीप कुमार, डा. आलोक एवम् डा. लालचंद्र के साथ रेडक्रॉस के वरिष्ठ सदस्य आरसी त्रिपाठी, अजिता पांडेय, अरविंद भट्टाचार्य, एमआई खान, विनोद कुमार, आलोक गुप्ता, आलोक पांडेय, कमलेश गुप्ता, अब्दुल, जयप्रकाश, वहिद अंसादी, डा. आरएन सिंह, नंदलाल मौर्य, संदेश सिंह, कमल कुमार, डा. कामिनी वर्मा, डा. आरएस खान, उपासना जायसवाल, शालू सिंह, सतीश कुमार, आदर्श प्रताप सिंह, हरिकिशन शुक्ल मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button