भदोही प्रशासन ने एक विकेट से जीता रोमांचक मुकाबला
निदेशक रेलवे वाराणसी कैंट की टीम पराजित
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). स्पोर्ट्स स्टेडियम भदोही में खेले गए टी-20 के रोमांचक मुकाबले में भदोही प्रशासन ने निदेशक रेलवे वाराणसी कैंट एकादश को एक विकेट से हरा दिया। स्वच्छता कार्यक्रम के तहत आयोजित मुकाबले में भदोही प्रशासन एकादश और निदेशक रेलवे कैंट वाराणसी एकादश के मध्य क्रिकेट मैच खेला गया।
भदोही प्रशासन के कप्तान गौरांग राठी जिलाधिकारी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी निदेशक वाराणसी कैंट रेलवे एकादश ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 148 रन का लक्ष्य दिया, जिसमें देवेंद्र ने 22, आशीष सिंह ने 24 और अनिल कुमार ने 18 रन बनाए। भदोही प्रशासन एकादश की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मनोज कुमार ने तीन विकेट, गौरांग राठी जिलाधिकारी ने दो विकेट, एसपी अनिल कुमार व सिराजुद्दीन ने 1-1 विकेट लिए।
यह भी पढ़ेंः रंगदारी प्रकरणः अतीक के साढ़ू समेत चार के खिलाफ एफआईआर
यह भी पढ़ेंः पात्र होने के बावजूद नहीं मिला आवास, राशन भी नहीं मिल रहा
यह भी पढ़ेंः 58 हजार रुपये लौटाकर ब्रजेश ने पेश की मानवता की मिसाल
148 रन का पीछा करने उतरी भदोही प्रशासन के सलामी बल्लेबाज इमामुद्दीन अपना खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। निदेशक रेलवे वाराणसी कैंट की सधी गेंदबाजी के आगे भदोही प्रशासन के बल्लेबाज असहज नजर आने लगे। पर, एसपी अनिल कुमार के बेहतरीन 44 रनों की बदौलत रोमांचक मैच में अभिषेक ने अंतिम बॉल पर चौका लगाकर मैच एक विकेट से जीत लिया।
भदोही प्रशासन की तरफ से नोमान सिद्दीकी ने 42, गौरांग राठी जिलाधिकारी 16 रन, सिराजुद्दीन ने 12 रनों का योगदान दिया। निदेशक रेलवे वाराणसी कैंट एकादश की तरफ से गौरव दीक्षित निदेशक वाराणसी कैंट ने तीन विकेट, असलम ने दो विकेट, आशीष ने एक विकेट लिए। आज के मैच में भदोही प्रशासन की तरफ से सीडीओ यशवंत सिंह, डीपीआरओ राकेश कुमार, बीडीओ आलोक कुमार, तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति, एनटी नितिन सिंह ने बेहतरीन क्षेत्ररक्षण का प्रदर्शन किया।
अंपायर की भूमिका सादिक व विनीत ने निभाई। जबकि सलमान के द्वारा मैच का आंखों देखा हाल सुनाया गया। आज के मैच में खालिद अंसारी, आशीष कुमार, लियाकत, पुलिस बिल्लू, समीर और प्रशासन के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।