पूर्वांचलराज्य

छात्राओं ने संभाली थाने की कमान, जनता दर्शन में की सुनवाई

प्रिंसी शुक्ला, माही सिंह और सोनम पांडेय को मिला एक दिन का सांकेतिक थाना प्रभारी बनने का मौका

भदोही (संजय सिंह). मिशन शक्ति अभियान फेज-5 और अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में भदोही पुलिस ने द्वारा अलग-अलग स्कूल-कालेज की मेधावी छात्राओं को एक दिन का थाना प्रभारी बनाया गया।

स्कूल ड्रेस में थाने पहुंची छात्राओं ने न सिर्फ शिकायतें सुनीं बल्कि उनका निस्तारण भी किया। पुलिस की कार्यप्रणाली को बारीकी से समझा और महिलाओं, बेटियों के चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के हेल्पलाइन नंबर को डायरी में नोट किया।

‘सशक्त नारी, सशक्त प्रदेश’ की भावना के साथ गुरुवार को प्रिंसी शुक्ला को सुरियावां थाने का एक दिन का सांकेतिक प्रभारी बनाया गया। प्रिंसी शुक्ला बीपीएमजी पब्लिक स्कूल, सुरियावां की हाईस्कूल की छात्रा हैं। इस दौरान प्रिंसी शुक्ला ने जनता दर्शन में आए लोगों के प्रार्थनापत्र लिए और उनके निस्तारण के निर्देश दिए।

इसी क्रम में पार्वती देवी नेशनल इंटर कालेज नवधन की हाईस्कूल की छात्रा माही सिंह को ऊंज थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया। माही सिंह ने भी शिकायतों की सुनवाई की और पुलिस की कार्यप्रणाली को बारीकी से समझा।

इसी तरह भदोही थाने में इंटर की छात्रा सोनम पांडेय ने प्रभारी की कुर्सी संभाली और जनसुनवाई में आए लोगों की शिकायतें सुनी। सोनम पांडेय ज्ञान देवी इंटर कालेज की छात्रा हैं। इस दौरान सभी थानों के प्रभारी व अन्य स्टाफ भी मौजूद रहे।

हेल्पलाइन नंबर्स की दी गई जानकारी

पुलिस की तरफ से छात्राओं को बालिकाओं-महिलाओं के लिए चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के हेल्पलाइन नंबर 1090, 112, 1076,1 1098, 108 की विस्तृत जानकारी दी गई और संकट के समय इनके प्रयोग की अपील की गई। साथ ही हाल के दिनों में बढ़े साइबर अपराध से सतर्क रहने की जानकारी दी गई। छात्राओं को डिजिटल अरेस्ट, डिजिटल धोखाधड़ी से बचने और जरूरत पड़ने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना देने कीअपील की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button