प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). अपराध और अपराधियों के खिलाफ अनवरत चलाए जा रहे अभियान के क्रम में लालगंज कोतवाली पुलिस ने एक वांछित को गिरफ्तार किया है। धरे गए अभियुकत के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। यह गिरफ्तारी क्षेत्र के रायपुर तियाई से की गई है।
गिरफ्तारी केसंबंध में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी लालगंज रामसूरत सोनकर ने बताया कि क्षेत्र के सराय गनई का रहना वाला अरविंद वर्मा पुत्र श्यामलाल वर्मा काफी समय से वांछित चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर एसपी प्रतापगढ़ की तरफ से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
अरविंद वर्मा हत्या, चोरी समेत अन्य मामलों में वांछित था। रविवार को लालगंज के प्रभारी निरीक्षक नीरज यादव ने अपनी टीम के साथ अरविंद वर्मा को धर दबोचा। आवश्यक कार्यवाही करते हुए अरविंद का चालान भेज दिया गया है। सीओ ने कहा, अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।