अवधताज़ा खबरराज्य

सीएचसी शंकरगढ़ में गूंजी जुड़वा बच्चों की किलकारी, आपरेशन से हुआ प्रसव

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिले के अंतिम छोर पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ मेंअब आपरेशन से प्रसव की व्यवस्था पूरी तरह से बहाल हो गई है। दो दशक बाद आपरेशन से प्रसव की सुविधा बहाल होने के उपरांत सोमवार को आपरेशन से जुड़वा बच्चों का प्रसव करवाया गया।

सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ पर इमरजेंसी ड्यूटी के दौरान ऑपरेशन करके स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. रीता सिंह द्वारा जुड़वा बच्चों का प्रसव करवाया गया। महिला लाभार्थी रोहिणी, जो कि शंकरगढ़ की रहने वाली हैं। आज पूर्वाह्न प्रसव पीड़ा शुरू होने पर परिजन सीएचसी शंकरगढ़ आए।

अस्पताल की टीम ने गर्भवती रोहिणी की जांच की, जिसमें पता चला कि सामान्य प्रसव संभव नहीं है, क्योंकि गर्भस्थ शिशु उल्टी (विपरीत) अवस्था में हैं, साथ ही गर्भनाल भी गर्दन पर लिपटी हुई है। ऐसे में सामान्य प्रसव की कोई गुंजाइश नहीं थी।

डा. रीता सिंह ने बताया कि गर्भवती रोहिणी की जांच के बाद प्रसव का फैसला लिया गया। इससे परिजनों को अवगत कराया गया। परिजनों की सहमति के उपरांत सीएचसी अस्पताल की ओपीडी में आपरेशन से प्रसव करवाया गया। रोहिणी ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। दोनों बच्चे स्वस्थ हैं।

जुड़वा बच्चों के जन्म पर परिजन भी खासे खुश नजर आए और अस्पताल में मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की। अधीक्षक डा. अभिषेक सिंह ने बताया कि सीएमओ डा. आशु पांडेय की पहल पर सीएचसी शंकरगढ़ में आपरेशन से प्रसव की सुविधा हाल ही में शुरू हुई है और इसका लाभ भी क्षेत्रीय लोगों को मिलने लगा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button