भदोही (संजय सिंह). मुख्य विकास अधिकारी डा. शिवाकांत द्विवेदी ने सोमवार को ग्रामसभा मसुधी के अस्थाई गोशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण केदौरान सीडीओ ने पशुओं की टैगिंग, साफ-सफाई, उपलब्ध चारा-पानी के साथ टीकाकरण की भी जानकारी ली।
गोशाला के रिकार्ड्स में भी इसकी जांच की। सीडीओ ने कहा, बरसात के दिनों में संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका प्रबल रहती है, इसलिए गोशाला की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।
पशुओं को नियमित रूप से चारा और स्वच्छ पानी दिया जाए। उनके टीकाकरण केलिए पशुपालन विभाग को भी निर्देशित किया। समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी पशुओं के कान में लगे टैग की भी जानकारी ली।
गोशाला में इस समय कुल 160 गोवंश संरक्षित किए गए हैं। पशुओं की संख्या को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधान को चन्नी, पानी की टंकी जलभराव को रोकने के लिए मिट्टी भराई व नाली का प्रबंध करने का निर्देश दिया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी मिर्जा इरफान बेग, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विंध्यवासिनी पांडेय उर्फ सोनू पांडेय, शैलेश कुमार आदि उपस्थिति रहे।