The live ink desk. ओल्ड राजेंद्र नगर में संचालित राव कोचिंग स्टडी सर्कल के बेसमेंट में शनिवार की देर शाम हुए हादसे के बाद एमसीडी ने सोमवार को दृष्टि कोचिंग सेंटर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एमसीडी ने आज मुखर्जीनगर में संचालित दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर को सील कर दिया है। यह संस्थान भी बेसमेंट में चलाया जा रहा था।
यह कार्यवाही आज दोपहर की गई। नगर निगम दिल्ली की टीम अधिकारियों और सुरक्षा बल के साथ पहुंची और गेट पर ताला लगाते हुए नोटिस चस्पा की। बताया जा रहा है कि दृष्टि कोचिंग सेंटर केइस बेसमेंट में आधा दर्जन से अधिक हाल हैं, जहां पर अनवरत कक्षाएं चलती थीं।
यह कोचिंग सेंटर वर्धमान मॉल के टावर संख्या एक, दो व तीन के बेसमेंट में चलाया जा रहा था। दूसरी तरफ पुराना राजेंद्रनगर इलाके में भी 13 कोचिंग सेंटर्स को सील किया गया है। यह सभी नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए थे।
राजेंद्र नगर में जिन 13 सेंटर्स पर कार्रवाई की गई है, उसमें आईएएस गुरुकल, चहल एकेडमी, प्लूट्स एकेडमी, साईं ट्रेडिंग, आईएएस सेतु, टॉपर्स एकेडमी, दैनिक संवाद, सिविल डेली आईएएस, करियर पावर, 99 नोट्स, विद्या गुरु, गाइडेंस आईएएस और ईजी फार आईएएस का नाम शामिल है। फिलहाल, एक हादसे के बाद एमसीडी के द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही से कोचिंग संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
प्रतियोगी छात्र-छात्राओं की मौत में दो का चालान
ओल्ड राजेंद्र नगर में संचालित राव कोचिंग स्टडी सर्कल के बेसमेंट में जलभराव के कारण हुई दर्दनाक घटना के मामले में कोचिंग मालिक समेत दो लोगों को हिरासत में लिया गया था। सोमवार को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने आरोपितों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
दिल्ली पुलिस ने देर रात आरोपियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया था। इसके अतिरिक्त मध्य जिला के राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने राव आईएएस स्टडी सेंटर में हुए हादसे के मामले में पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है।
तीस हजारी कोर्ट ने कोचिंग के मालिक अभिषेक गुप्ता और कोआर्डिनेटर देशपाल सिंह को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। दिल्ली पुलिस ने दोनों को 28 जुलाई को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इन दोनों के अलावा बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम की देखरेख करने वाले निगमकर्मियों और दूसरे आरोपितों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 105, 106 (1), 115(2), 3(5) के तहत केस दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राव आईएएस (RAU’S IAS) स्टडी सर्कल के बेसमेंट में लाइब्रेरी है। शनिवार (27 जुलाई) की देर शाम लाइब्रेरी में प्रतियोगी छात्र पढ़ाई कर रहे थे। शाम को हुई भारी बारिश के बेसमेंट में अचानक आए पानी के सैलाब में दर्जनों छात्र फंस गए। जिसमें एक छात्र और दो छात्राओं की मौत हो गई।
ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना पर डीसीपी (सेंट्रल) एम हर्षवर्धन ने मीडिया से कहा कि इस मामले में पांच अन्य को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें वह कार चालक भी शामिल है, जो बारिश के दौरान तेज रफ्तार में कार ले गया था और उसी की वजह से कोचिंग का गेट टूट गया था।