राज्य

भीषण आग में एक करोड़ का रॉ मैटेरियल और कालीन स्वाहा, तीन जिलों से बुलाई गई फायर ब्रिगेड

भदोही (विष्णु दुबे). मंगलवार को दोपहर शार्ट सर्किट से औराई क्षेत्र में स्थित एक कालीन कंपनी के गोदाम में आग लग गई। जब तक कंपनी के कर्मचारियों को माजरा समझ में आता और आग बुझाने को कुछ किया जाता,तब तक आग बेकाबू हो चुकी थी और उस पर काबू पाने के लिए भदोही  (Bhadohi) जिले की फायर ब्रिगेड (fire brigade) छोटी पड़ गई। मजबूरन, समीपवर्ती जनपद प्रयागराज (Prayagraj) और मिर्जापुर (Mirzapur) से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। घंटों चली मशक्कत के बाद आग की लपटें तो शांत हो गईं, लेकिन गोदाम में रखा कालीन (Carpet) बनाने वाला रॉ मैटेरियल (Raw material) व कई कीमती कालीन जलकर राख हो चुकी थी। 

यह कालीन कंपनी औराई क्षेत्र में स्थित है।औराई से 500 मीटर पूर्व दिशा में जीटी रोड के दक्षिणी सर्विस लेन के पास वाराणसी कार्पेट का संचालन पीयूष कोठारी करते हैं। वाराणसी कार्पेट कंपनी के प्रोप्राइटर पीयूष कोठारी ने बताया कि इस समय कालीन बनाने का सीजन चल रहा है। इसे देखते हुए बड़े पैमाने पर कालीन बनाने के लिए रॉ मैटेरियल को गोदाम में स्टोर किया गया था।

सीमांकन करने पहुंची VDA और पुलिस टीम पर पथराव, दरोगा घायल
 CO लालगंज और रानीगंज दफ्तर को मिला ISO 9001:2015 सर्टिफिकेट
जौनपुर के रहने वाले लैब टेक्नीशियन की सरकारी आवास में हत्या, काल्विन में थी तैनाती

कंपनी संचालक के मुताबिक मंगलवार को दोपहर पिछले हिस्से में शार्ट सर्किट से आग लग गई और देखते ही देखते पूरे गोदाम में आग फैल गई।आगजनी की इस घटना में एक से सवा करोड़ रुपये की क्षति का प्रारंभिक आकलन किया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोपहर के समय आग लगने के बाद ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं और टीनशेड चटक गए।

आग पर काबू पाने के लिए फायर कर्मियों को एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ा। कई स्थानों पर गोदाम की छत को ब्रेक कर आग पर काबू पाया गया। समाचार लिखे जाने तक आग की लपटें तो शांत हो गई थीं, लेकिन गोदाम से धुआं निकल रहा था। घटनास्थल पर पुलिस क्षेत्राधिकारी डा. उमेश्वर प्रभात सिंह व कोतवाली प्रभारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने  कमान संभालते हुए फायर ब्रिगेड की टीम के साथ अथक प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button