नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र से 9.26 करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर की किसान सम्मान निधि की 17वीं किश्त
वाराणसी. लगातार तीसरी बार देश की बागडोर संभालने के बाद पहली दफा अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश के अन्नदाताओं से संवाद किया। सेवापुरी के मेंहदीगंज में आयोजित किसान संवाद में पीएम ने 9.26 करोड़ किसानों को 20 हजार करोड़ रुपये की किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) जारी की।
सम्मान निधि की 17वीं किश्त जारी करने के बाद स्वयं सहायता समूहों की 30 हजार महिलाओं को ‘कृषि सखी’ प्रमाणपत्र भी प्रदान किया। देश की जनता और किसानों से मुखातिब पीएम नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने काशी की जनता का आभार जताया।
उन्होंने कहा कि बाबा विश्वनाथ, मां गंगा के आशीर्वाद और काशीवासियों के असीम स्नेह से मुझे तीसरी बार देश का प्रधान सेवक बनने का सौभाग्य मिला। काशी के लोगों ने मुझे तीसरी बार प्रतिनिधि चुनकर धन्य कर दिया है, मैं आपका सभी का ऋणी हूं।
नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि यह चुनाव भारत के लोकतंत्र के सामर्थ्य और विशालता को प्रतिबिंबित करता है। 2024 के चुनाव में 64 करोड़ से अधिक लोगों ने वोट दिया है। नरेंद्र मोदी ने इटली के अपुलिया में हुए जी-7 शिखर सम्मेलन का जिक्र करते हुए कहा कि जी-7 के सारे देशों के मतदाताओं को मिला दें तो भी भारत के वोटर की संख्या उनसे डेढ़ गुना अधिक है। यूरोप के तमाम देशों को जोड़ दें, यूरोपीय यूनियन के सारे मतदाताओं को जोड़ दें, तो भी भारत के वोटर की संख्या उनसे ढाई गुना ज्यादा है।
पीएम ने कहा कि भारत की जनता ने अभूतपूर्व जनादेश देकर इतिहास रच दिया। उन्होंने कहा लोकतांत्रिक देशों में कम ही देखा गया है कि कोई चुनी हुई सरकार तीसरी बार वापसी करे। इस बार भारत की जनता ने यह भी करके दिखाया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आपने यह सौभाग्य हमें दिया है, अपने सेवक मोदी को दिया है। अगर दस साल बाद देश की जनता किसी को जनादेश देती है, तो यह बहुत बड़ा विश्वास है और यही विश्वास मेरी पूंजी है।
बनारस के किसानों को मिले 700 करोड़ रुपये
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना बन चुकी है। वाराणसी जिले के किसानों के खातों में भी 700 करोड़ रुपये जमा हुए हैं। मुझे खुशी है कि किसान सम्मान निधि (Kisan Samman Nidhi) को सही लाभार्थी तक लाभ पहुंचाने के लिए टेक्नोलॉजी का बेहतर इस्तेमाल हुआ है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के बिना खेती की कल्पना भी असंभव है। इसलिए अब खेती को नई दिशा देने में भी माताओं-बहनों की भूमिका का विस्तार किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘नमो ड्रोन दीदी’ की तरह ही ‘कृषि सखी’ कार्यक्रम ऐसा ही एक प्रयास है। हमने आशा कार्यकर्ताओं के रूप में बहनों का काम देखा है। हमने बैंक सखियों के रूप में डिजिटल इंडिया बनाने में बहनों की भूमिका देखी है। अब हम कृषि सखी के रूप में खेती को नई ताकत मिलती देखेंगे। आज स्वयं सहायता समूहों की 30000 महिलाओं को कृषि सखी के रूप में प्रमाणपत्र दिए गए हैं। फिलहाल 12 राज्यों में यह योजना शुरू हुई है। आने वाले समय में देश में इसे लागू किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
2 Comments