प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रयास शिक्षण संस्थान ने किया सम्मानित। आधा दर्जन से अधिक स्कूलों के बच्चों ने प्रतियोगिता में किया प्रतिभाग
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). हिंदी पखवाड़ा के तहत आयोजित हिंदी व्याकरण प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता में शिवांश, सुजीत और खुशी ने प्रथम स्थान हासिल किया है। प्रतियोगिता में आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों के बच्चों ने सहभागिता की।
रविवार (27 अक्टूबर) को आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में इंटरमीडियट वर्ग के शिवांश केसरवानी प्रथम, शिवम सिंह द्वितीय, आफ़रीन सिद्दीकी और अभिषेक सिंह तृतीय को पुरस्कृत किया गया। इसी क्रम में हाईस्कूल वर्ग में खुशी सिंह प्रथम, शिखा तिवारी द्वितीय,आदित्य वर्मा तृतीय स्थान पर रहे।
जूनियर वर्ग में सुजीत मिश्र और नक्षत्रपति त्रिपाठी प्रथम, अनन्या लूथरा द्वितीय,सौम्या केसरवानी तृतीय स्थान पर रहीं। प्राइमरी वर्ग में आभाष सिंह प्रथम, कृतिका सिंह द्वितीय, यश्वी पांडेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसके अलावा देवत्व प्रधान, स्नेहा केसरवानी, लहर केसरवानी, तृप्ति सिंह, रजत सिंह, आदर्श गौतम, विमल जायसवाल, अर्पित केसरवानी, आस्था सिंह, दीपिका मिश्रा, सूरज कुमार, साक्षी राठौर, आरुषि कुमारी, आरव केसरवानी, अंशिका सिंह, अनन्या केसरवानी, प्रियांशु कुशवाहा, अंकित सिंह, अंश तिवारी, आकांक्षा राठौर, राधा, राज तिवारी, शुभी गुप्ता, अंशिका केसरवानी, रोशनी गौतम, सूरज, अभिषेक मिश्र, अर्पित सोनी, प्रिया त्रिपाठी, अंजलि पाल, प्रियंका सिंह, श्याम मांझी और सत्यम द्विवेदी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला व्यापार मंडल अध्यक्ष मूलचंद गुप्ता ने की। मंच संचालक और प्रतियोगिता के प्रभारी संस्थान के संचालक रमेश केसरवानी ने प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए बच्चों का हौसला बढ़ाया।
संस्थान की संचालिका और अध्यक्ष पूजा केसरवानी ने प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभाशीष दिया। सुरेश भाई ओम शांति ने अपनी कविता -भारत फिर भरपूर बनेगा, कोई नहीं कमी होगी, से लोगों को भावविभोर कर दिया। मौके पर रणजीत पंडित इंटर कॉलेज लोहगरा, राजा कमलाकर इण्टर कालेज, न्यू सेंट्रल एकेडमी शंकरगढ़, न्यू चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल, मिनी पैराडाइज प्ले स्कूल आदि के शिक्षक, प्रतिनिधि और प्रबंधक, छेदीलाल कोटार्य, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद केसरवानी, पंकज केसरवानी, दीपक नीर , रामानुज गुप्ता, संजय केसरवानी प्रमोद जायसवाल सुनील केसरवानी उपस्थित रहे।