ताज़ा खबर

सांसद रीता जोशी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण राहत सामग्री बांटी

बुधवार को रीता बहुगुणा जोशी ने यमुनापार के कंजासा, बिरवल, जगदीशपुर, महेरा, मझियारी और सेमरी का लिया जायजा

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सांसद डा. रीता बहुगुणा जोशी ने बुधवार को कंजासा, विरवल, जगदीशपुर, महेरा, मझियारी और सेमरी गांव पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकातकी और प्रभावित क्षेत्रों में राहत-बचाव कार्य तेजी से चलाने का निर्देश दिया। इस दौरान बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत पैकेट का वितरण किया गया।

सांसद ने बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने के लिए तहसील अधिकारियों को निर्देश दिए है। फसलों के नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बाढ़ का पानी कम हो रहा है। बाढ़ के बाद की समस्याओं से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग सक्रियता से काम करे।

यह भी पढ़ेंः एनसीआरबी ने जारी किए आंकड़ेः यूपी बना दंगामुक्त प्रदेश

बाढ़ के बाद गंदगी के अंबार की सफाई एवं एंटी लार्वा दवा छिड़काव पर विशेष बल दिया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार एवं प्रशासन की तरफ से बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई हैं। उपजिलाधिकारी बारा ने  सांसद को बताया कि तहसील द्वारा गठित टीम निरंतर बाढ़ क्षेत्रों का भ्रमण कर रही है। बाढ़ से प्रभावित लोगों को रेस्क्यू कर रही है। उन्होंने कहा कि जल पुलिस तथा सामान्य पुलिस, लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में निरंतर भ्रमणशील रहकर निगरानी रख रही है।

यह भी पढ़ेंः गंगा-यमुना की इस बाढ़ से दोस्ती कर लीजिए!

उपजिलाधिकारी ने बताया कि सभी खंड विकास अधिकारी, सीएचसी अधीक्षक को अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर भ्रमणशील रहकर स्थिति का जायजा लेते रहने का निर्देश दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए नाव, दवाइयां, राशन सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं भी निरंतर सुनिश्चित कराई जा रही हैं। सेमरी में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मोबाइल बैन भी लगाई गई है, जिसमें डाक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ सहित दवाएं उपलब्ध हैं। मझियारी गांव के लिए 24 घंटे एंबुलेंस को अलर्ट मोड़ में रहने का निर्देश दिया गया है। बाढ़ के घटने पर घरों एवं फसलों के नुकसान का भी आकलन कराया जाएगा।

इस मौके एसडीएम बारा शुभम यादव, सीएचसी अधीक्षक, थानाध्यक्ष घूरपुर, लालापुर सहित प्रधान कंजासा दिनेश निषाद, उमाशंकर मिश्र, राजू कुमार, संत प्रसाद पांडेय, दिनेश तिवारी, सुरेंद्र सिंह, अनुराग मिश्र, राजेश त्रिपाठी, जीतेंद्र गुप्ता, रामजी निषाद, वंदना सिंह, जगत नारायण शुक्ला, पृथ्वी पाल साहू, अंजनी लाल, हरिराम त्रिपाठी, दिनेश निषाद मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button