ताज़ा खबरपूर्वांचलराज्य

जौनपुर में खिलाड़ी की गला काटकर हत्या, MLA के आश्वासन पर पीएम को राजी हुए परिजन

जौनपुर. जिला मुख्यालय से महज सात किलोमीटर के फासले पर एक किशोर की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। मृतक ताइक्वांडो का खिलाड़ी था। जिस वक्त यह हत्या की गई, जमीन के टुकड़े को लेकर विवाद हो रहा था। परिजन भी मौके पर मौजूद थे।

30 अक्टूबर को हुई हत्या के बाद दिनभर गहमागहमी बनी रही। देर शाम एमएलए और स्थानीय निवासी जगदीश नारायण राय के समझाने परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हुए।

दीपपर्व से ठीक पहले अर्थात छोटी दीपावली को हुए इस हत्यकांड से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। तनाव को देखते हुए पुलिस कैंप कर रही है। यह घटना जौनपुर के गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कबीरूद्दीनपुर का है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम कबीरूद्दीनपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष बुधवार की सुबह आमने-सामने आ गए थे। विवाद चल रहा था। इसी दौरान एक पक्ष ने तलवार से ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव (17) पुत्र रामजीत की गला काटकर हत्या कर दी। धड़ से सिर अलग होते ही मौकेपर कोहराम मच गया। हत्यारोपी व अन्य आरोपीगण मौके से फरार हो गए।

सूचना पर थाना गौरा बादशाहपुर सहित आसपास के थानों की पुलिस के साथ एसपी डा. अजय पाल शर्मा, एएसपी, सीओ केराकत मौके पर पहुंचे। जिलाधिकारी डा. दिनेशचंद्र ने भी मौका मुआयना किया। एसपी डा. अजयपाल शर्मा ने बताया किभूमि विवाद में की गई हत्या के प्रकरण की जांच जारी है। पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी है। आरोपियों कीतलाश जारी है। गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button