ताज़ा खबर

शहर की प्रतिष्ठित हीरा हलवाई की दुकान पर मिला 120 किलो निष्प्रयोज्य गुलाब जामुन

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). दीपावली के मौके पर दूषित, मिलावटी और बासी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान शुक्रवार को शहर के मशहूर हीरा हलवाई की दुकान 120 किलो खराब गुलाबजामुन पाया गया। जिसे मौके पर ही नष्ट करवाया गया। इसके अलावा हीरा हवलाई की दुकान से मिल्क केक, खोया, बूंदी लड्डू और काजू बर्फी का नमूना जांच के लिए भेजा गया है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने शहर की कई नामी दुकानों से मिठाइयों का नमूना एकत्र किया है।

यह भी पढ़ेंः 504 लीटर खाद्य तेल सीज, 28 किलो मिठाई फेंकवाई गई

बीते 17 अक्टूबर से लगातार चलाए जा रहे अभियान के दौरान अब तक कुल 91 नमूने लिए ज चुके हैं। इसमें विभिन्न खाद्य पदार्थों के 20 नमूने शुक्रवार को लिए गए। उपरोक्त नमूनों को जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।

सहायक खाद्य आयुक्त ममता चौधरी ने बताया कि जांच के दौरान विशेषकर खोया, नमकीन, ड्राईफ्रूट्स, खाद्य तेल, वनस्पति घी, विभिन्न प्रकार की मिठाई, रंगीन मीठे खिलौने की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः जिलाधिकारी ने पूछा- रोजाना प्लेटलेट्स की खपत कितनी है

बताया कि शुक्रवार को हीरा हलवाई (तनिष्क चौराहा, थार्नहिल रोड) के यहां से मिल्क केक, खोया, बूंदी लड्डू और काजू बर्फी का नमूना जांच के लिए भेजा गया है। इसी तरह सैनिक स्वीट (म्योर रोड अशोक नगर) के यहां से गुलाब जामुन, केके स्वीट हाउस (राजापुर कर्मा, करछना) के यहां से खोया, संजय केशरवानी (जारी बाजार) से रंगीन चीनी खिलौना, गोरेलाल स्वीट्स (नारीबारी) के यहांसे कलाकंद, विवेक पटेल (नहर ददौली, सोरांव) केयहां से गुलाब जामुन, लकी जनरल स्टोर (शिवगढ़ चौराहा, सोरांव) से बेसन, लालजी (नहर ददौली, सोरांव) के यहां से खोया, संतोष स्वीट्स (तेलियरगंज) से पनीर, खीरकदम, केसरिया बर्फी, खोया और छेना मिठाई, कृष्णा स्वीट हाउस (मनौरी) से बूंदी लड्डू व खोया, जय भारत नमकीन (लूकरगंज) से नमकीन और अंकित स्वीट हाउस (कसारी-मसारी, चकिया) से दही का नमूना जांच के लिए भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button