ईवीएम की विश्वनीयता परखनी हो तो आएं जिला और तहसील मुख्यालय
जिला व तहसील मुख्यालयों पर जागरुकता व प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
भदोही. ईवीएम (EVM) को लेकर यदि किसी के मन में कोई सवाल हो और शंका हो तो वह अपने नजदीकी मुख्यालय (जिला, तहसील) जाकर अपनी समस्या का समाधान कर सकता है। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में ईवीएम प्रदर्शन केंद्र का शुभारंभ किया। जागरुकता और सामान्य प्रशिक्षण के निमित्त आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ मौके पर जिलाधिकारी ने जनपदवासियों का आह्वान किया कि वह मुख्यालय पर आएं और ईवीएम को नजदीक से जानें। बुधवार को कलेक्ट्रेट के साथ तीनों तहसील मुख्यालयों पर भी ईवीएम प्रदर्शन केंद्र का शुभारंभ किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा, ईवीएम जागरूकता प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से कोई भी व्यक्ति ईवीएम के बारे जानकारी प्राप्त कर शंका का समाधान कर सकता है। जनपदवासियों से अपील किया कि कोई भी आम जनमानस कलेक्ट्रेट या संबंधित तहसीलों पर रखी ईवीएम पर अपना वोट डालकर मशीनों की शुचिता व पारदर्शिता की जांच कर सकता है।
प्रतापगढ़ का इनामिया रईश, सुफियान और सलमान गिरफ्तार, 1.1 करोड़ के वाहन बरामद |
चौरी को हरा परऊपुर के खिलाड़ियों ने जीती चैंपियन ट्राफी |
ईवीएम प्रदर्शन केंद्र (जागरूकता एव प्रशिक्षण) लोकसभा निर्वाचन तिथि के पहले तक संचालित रहेगा। इस दौरान स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता सेल्फी प्वाइंट पर जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी ने सेल्फी लेकर लोगों को मतदान के महत्व पर जागरूक किया। इस मौके पर एडीएम (फाइनेंस) वीरेंद्र मौर्य, डीआईओ डा. पंकज कुमार आदि मौजूद रहे।
दूसरी तरफ तहसील ज्ञानपुर में एसडीएम भान सिंह, भदोही में उप जिलाधिकारी शिव प्रकाश यादव और औराई में एसडीएम आकाश कुमार ने ईवीएम प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया।