ताज़ा खबर

रक्तदान कर नरेंद्र मोदी के लिए की दीर्घायु की कामना

भाजपा युवा मोर्चा यमुनापार के कार्यकर्ताओं ने कनक हास्पिटल में किया रक्तदान

बारा विधायक डा. वाचस्पति और जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारतीय ने बढ़ाया उत्साह

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिवस पर आज बारह में सेवा पखवाडा़ का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ मौके पर भाजपा युवा मोर्चा यमुनापार के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। बारा विधायक डा. वाचस्पति और जिलाध्यक्ष यमुनापार विभवनाथ भारतीय ने रक्तदान शिविर में पहुंचकर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया और लोगों से रक्तदान की अपील की।

युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुधाकर पांडेय के संयोजकत्व में जारी बरेठिया के कनक हास्पिटल में रक्तशिविर का शुभारंभ किया गया। आकाश कुशवाहा और शशिकांत पहले और दूसरे डोनेटर बने। जिनका जिलाध्यक्ष ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। जिलाध्यक्ष ने कहा, युवाओं का रक्तदान आज हजारों लोगों की जान बचाने का कार्य करेगा। जिनकी शुभकामनाएं, आशीर्वाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दीर्घायु और यशस्वी बनाएगा।

यह भी पढ़ेंः हैदराबाद में ओवैसी पर बरसे शाह, कहा- इन ‘निजामों’ को 13 महीने और झेल लीजिए

विधायक बारा डा. वाचस्पति ने भी रक्तदान शिविर में पहुंचकर युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। कहा, रक्तदाता जीवन दाता होता है। संयोजक जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा सुधाकर पांडेय ने मेडिकल टीम सहित सभी रक्तदाताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रभारी जिला महामंत्री राजेश शुक्ल, जिला उपाध्यक्ष अशोक पांडेय, जिला मंत्री प्रकाश शुक्ल, जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी, मंडल अध्यक्ष कौंधियारा शिवप्रसाद केसरवानी, जसरा मंडल अध्यक्ष जगत शुक्ल, विधायक प्रतिनिधि उमेश शुक्ला आदि मौजूद रहे। इस दौरान जयव्रत सिंह, शिवा पांडेय, रवि यादव, सीपी पांडेय, नरेश शोनकर, रोचक मिश्र, राजकुमार मिश्र, रवि निषाद, दीप द्विवेदी, राधेश्याम पाल, पूजा बिंद, अजय प्रकाश, रिंकू के साथ मंडल अध्यक्ष अंजनी लाल आदि ने रक्तदान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button