प्रयागराज (आलोक गुप्ता). यमुनापार के न्यू चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल, शंकरगढ़ में दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने दीप और लैंप मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया और अपनी रचनात्मक क्षमता का प्रदर्शन किया।
न्यू चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में बच्चों ने दीपावली के मौके पर आकर्षक रंगोली बनाई । इस अवसर पर लैंप व दीया प्रतियोगिता में बच्चों ने आकर्षक क्राफ्ट तैयार किया। दीया प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में तेजल सिंह, शिवानी रजक व भूमि सिंह क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।
लैंप प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर अनुप्रिया, द्वितीय पर कलश और तृतीय स्थान पर यादवेंद्र रहे। जूनियर वर्ग में दीया प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अंजली भार्गव, द्वितीय स्थान पर निधि एवं तृतीय स्थान पर दृष्टिका रहीं। दीपावली के अवसर पर बच्चों ने विद्यालय को दीप से सजाकर पूरा विद्यालय जगमग कर दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि अंग्रेजी शिक्षा के साथ हम बच्चों को भारतीय सभ्यता व संस्कृति का भी परिचय कराएं। त्योहारों पर हमारे यहां प्रतियोगिताएं आयोजित होती हैं, जिसमें बच्चे उत्साह पूर्वक भाग लेते हैं।
विद्यालय के प्रबंधक प्रकाश चंद्र मिश्र ने प्रतियोगिता भाग लेने वाले सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी। उप प्रधानाचार्य शीतल सिंह ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर विद्यालय में इस प्रकार के आयोजन किए जाने चाहिए। इस अवसर पर शिक्षक ओम प्रकाश सिंह, सत्येंद्र द्विवेदी, राहुल राव, सुशांत वर्मा, संध्या सिंह, सुमन सिंह, जाह्नवी जायसवाल मौजूद रहीं।