अंतरराष्ट्रीय योग दिवसः मन और आत्मा के अद्भुत संयोजन का माध्यम है योग
नगर पंचायत शंकरगढ़ के श्रीराम वाटिका और रामेश्वरम वाटिका में कस्बावासियों ने किया योग
सीएचसी शंकरगढ़ परिसर में अधीक्षक की अगुवाई में डाक्टर्स, मेडिकल स्टाफ ने किया अभ्यास
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) पर पूरा जनपद योग मय नजर आया। शहर से लेकर गांव तक और गांव से लेकर घर तक जन-जन योग करते नजर आए। नगर पंचायत शंकरगढ़ में विभिन्न स्थानों पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान योग प्रशिक्षकों ने योग का महत्व भी समझाया।
योग प्रशिक्षकों ने कहा, योग का जीवन में बहुत महत्व है। इससे न सिर्फ शरीर स्वस्थ रहता है। बल्कि योग मन और आत्मा के संयोजन का माध्यम है, एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। योग की विभिन्न क्रियाओं से विभिन्न प्रकार की व्याधियां भी दूर रहती हैं। इस दौरान लोगों से योग को दिनचर्या में शामिलकरने की भी अपीलकी गई।
101 RAF Corps: कमांडेंट की अगुवाई में जवानों ने योग कर दिया फिट रहने का संदेश |
International Yoga Day: प्राइमरी पाठशाला में कतारबद्ध बच्चों में दिखा भारत का भविष्य |
नगर पंचायत शंकरगढ़ के भगवान रामेश्वरम वाटिका में नगर पंचायत प्रशासन कीतरफ से योग दिवस मनाया गया। चेयरमैन पार्वती कोटार्य ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस दौरान योग प्रशिक्षक रमेश के द्वारा लोगों को योग के महत्व के बारे में बताया गया।
कस्बावासियों ने सुखासन, ताड़ासन, अनुलोम-विलोम, प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, वज्रासन, सिंहासन आदि क्रियाओं का अभ्यास किया और इसका लाभ भी जाना। कार्यक्रम में व्यापार मंडल अध्यक्ष मूलचंद्र गुप्ता, सुधा गुप्ता, रेखा केसरवानी, अनुपमा वैश्य, अनूप केसरवानी, अनिल केसरवानी, नरेंद्र गुप्ता, सुजीत कुमार केसरवानी, दीपक नीर के साथ सभासद उपस्थित रहे।
इसी क्रम में श्रीराम वाटिका में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (महाराणा प्रताप शाखा) द्वारा योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आरएसएस के प्रशिक्षकों ने योग की विभिन्न क्रियाएं करवाईं और उनके फायदे गिनाए। इस कार्यक्रम में प्रचारक आशुतोष, नगर के सह खंड कार्यवाह राजेश केसरवानी, सुनील केसरवानी, रोहित केसरवानी, वेद प्रकाश गुप्ता, अजय कुमार, जय केसरवानी, रतन केसरवानी, उमा वर्मा, राजेंद्र केसरवानी, अरुण सिंह, मुकेश पाठक, आकाश, निखिल केसरवानी, राजन गुप्ता, विनोद केसरवानी, अनुज कुमार मौजूद रहे।
बूंद-बूंद पानी को तरस रहे शंकरगढ़वासियों ने शुरू किया धरना-प्रदर्शन |
रामप्रताप उर्फ चुन्नू सिंह का राज परिवार से दूर-दूर तक कोई नाता नहीः राजा महेंद्र प्रताप सिंह |
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ में डाक्टर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ ने भी योग किया। सीएचसी अधीक्षक डा. अभिषेक सिंह की अगुवाई में बुधवार की सुबह योग की पाठशाला लगी। जिसमें विभिन्न क्रियाओं को करते हुए डाक्टर्स व मेडिकल स्टाफ ने नियमित रूप से योग करने का संकल्प लिया। अधीक्षक डा. अभिषेक सिंह ने कहा, योग भारतीय संस्कृति का एकअमूल्य उपहार है। जिस स्वरूप में यह हमें प्राप्त हुई है, हम सभी का दायित्व है, इसे और मजबूत बनाकर आने वाली पीढ़ी को प्रदान करें।