सपा विधायक डा. आरके वर्मा के खिलाफ एफआईआर, बसपा प्रत्याशी को दी थी धमकी
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). जेठवारा पुलिस ने रानीगंज विधानसभा सीट से सपा विधायक (SP MLA) डा. आरके वर्मा (RK Verma) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। MLA रानीगंज के खिलाफ यह मुकदमा बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता और नगर निकाय चुनाव के प्रत्याशी (BSP candidate) की तहरीर पर दर्ज किया गया है। नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह से बसपा प्रत्याशी कन्हैयालाल पासी की तहरीर पर पुलिस ने 171(ग), 506, 3(1)(द), 3(1)(घ), 3(2)(va) ने मामला दर्ज किया है।
जेठवारा पुलिस को दी गई तहरीर में ग्राम पूरे मोतीलाल ऐजका निवासी कन्हैयालाल पासी पुत्र स्व. दुजई ने बताया कि वह नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह से निकाय चुनाव में प्रतिभाग कर रहा है। बहुजन समाज पार्टी ने उसे अपना उम्मीदवार बनाया है। इसी सिलसिले में वह अपना चुनाव प्रचार कर रहा था। इसी दौरान रानीगंज के विधायक डा. आरके वर्मा ने उसे चुनाव प्रचार करने से रोका और उसके मना करने पर उसे धमकी दी गई।
आरोपित है कि धमकाते भरे लहजे में विधायक आरके वर्मा ने चेताया था कि यदि वह (कन्हैयालाल) उनके कार्यालय पर सुबह नौ बजे तक नहीं पहुंचा तो ठीक नहीं होगा। आरोपित है कि विधायक ने उस पर सपा का प्रचार करने का भी दबाव बनाया गया। विधायक की धमकी से भुक्तभोगी काफी डरा-सहमा है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
दूसरी तरफ बसपा प्रत्याशी की तहरीर पर सपा के विधायक डा. आरके वर्मा के खिलाफ केस दर्ज होने से क्षेत्र की राजनीति गरमा गई है। हालांकि, पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है और पूरे मामले पर नजर रख रही है। समाजवादी पार्टी से विधायक डा. आरके वर्मा का पूरा नाम राकेश कुमार वर्मा है। वह कटरागुलाब सिंह के सराय देवराय के रहने वाले हैं।